Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शौचालय बनेगा तभी लौटेंगे ससुराल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Aug 2014 09:56 PM (IST)

    घर में शौचालय न बनवाए जाने से क्षुब्ध कुशीनगर के एक ही गांव की छह बहुओं ने ससुराल छोड़ दी है। मायके लौटी बहुओं ने साफ कर दिया है कि वे तभी ससुराल में क ...और पढ़ें

    Hero Image

    कुशीनगर, अजय कुमार शुक्ल। घर में शौचालय न बनवाए जाने से क्षुब्ध कुशीनगर के एक ही गांव की छह बहुओं ने ससुराल छोड़ दी है। मायके लौटी बहुओं ने साफ कर दिया है कि वे तभी ससुराल में कदम रखेंगी जब शौचालय का निर्माण करा दिया जाएगा। बहुओं के इस कदम से सन्न ससुराली जहां शौचालय बनवाने की तैयारी में जुट गए हैं, वहीं जिले में स्वच्छता अभियान पर सवाल भी खड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह क्रांतिकारी फैसला लेने वाली बहुएं कुशीनगर के विशुनपुरा विकास खंड के गांव खेसिया के खाखर टोला की हैं। खास बात यह कि इन बहुओं में ¨हदू-मुस्लिम दोनों समुदाय की हैं। यह फैसला लेने वाली गुड़िया देवी, नीलम, शकीना, सीता, कलावती देवी, नजरुन ने बरसात शुरू होने के पहले शौचालय बनवाने के लिए ससुरालियों से कहा था। ससुरालियों ने आर्थिक मजबूरी के कारण तत्काल शौचालय बनवाने में असमर्थता जताई तो बहुओं ने भी ससुराल का घर छोड़ मायके की राह पकड़ ली। गुड़िया देवी के ससुर विश्वकर्मा शर्मा कहते हैं कि बहू की मांग जायज है, लेकिन माली हालत ठीक न होने से तत्काल निर्माण कराना मुश्किल है। नीलम की सास इसरावती भी बहू के कदम से इत्तेफाक रखती हैं लेकिन आर्थिक मजबूरी बड़ा कारण बताती हैं। शकीना की सास शहनाज, सीता की सास हेवली, कलावती की सास लक्ष्मीना, नजरुन की सास गुलशाना भी यही मजबूरी बताती हैं।

    पढ़ें: कटौती के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन