कटौती के खिलाफ महिलाओें ने किया प्रदर्शन
...और पढ़ें

बदायूं : सिलहरी में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विद्युत सब स्टेशन नवादा व सलारपुर में बिजली कटौती व लो-वोल्टेज से परेशान महिलाएं रसोई काम छोड़कर सड़कर पर आ गईं। उन्होंने बदायूं-आंवला मार्ग स्थित गांव ललेई की महिलाओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में नेमवती, ऊषा, रूप कुमारी, आशा, सूरज कुमारी, विद्यावती आदि दर्जनों महिलाओं ने बताया कि रहमा व बरातेगदार फीडर क्षेत्र के गांव बादिल, कासिमपुर, ललेई, लाही फरीदपुर, हुसैनपुर आदि दर्जन भर से अधिक गांवों में बिजली कटौती व लो-वोल्टेज से किसानों का बुरा हाल है। किसानों की धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। किसान हाथ पर हाथ रखे बैठे है। उन्होंने बताया कि 24 घंटों में मात्र पांच घंटे बिजली मिलती है। वह भी पचास बार ट्रिपिंग होती है पानी नलकूप से निकलकर खेत नहीं पहुंच पाता है जब तक ट्रिपिंग होकर बिजली चली जाती है। जिसकी शिकायत अधिकारियों से करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।