Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल का हमला, गरीबों की जमीन हड़पने की कोशिश में मोदी

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2015 07:17 PM (IST)

    भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर राहुल गांधी का हमलावर रुख बरकरार है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी गरीब किसानों की जमीन छीनने की जल्दी में हैं। वे लगातार कोशिश कर रहे हैं कि अदध्यादेश लाकर बिल को कानूनी रुप दिया जाए।

    नई दिल्ली । भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर राहुल गांधी का हमलावर रुख बरकरार है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी गरीब किसानों की जमीन छीनने की जल्दी में हैं। वे लगातार कोशिश कर रहे हैं कि अध्यादेश लाकर बिल को कानूनी रुप दिया जाए। इसलिए वे तीसरी बार अध्यादेश लाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस किसानों और मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी। सूट बूट वाली सरकार के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए यह बातें कहीं। राहुल मोदी सरकार द्वारा बनाए गए भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध संसद से सड़क तक कर रहे हैं। इस बिल के विरोध में वह लगातार किसानों से मिल रहे हैं। हाल ही में ट्वीटर पर सक्रिय हुए काग्रेस उपाध्यक्ष मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

    पढ़ें : मोदी की चापलूसी में बीतता है स्मृति ईरानी का समयः अंबिका सोनी

    मोदी का राहुल पर पलटवार, कहा- सूटकेस से बेहतर है सूट-बूट की सरकार