Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की चापलूसी में बीतता है स्मृति ईरानी का समयः अंबिका सोनी

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2015 01:55 PM (IST)

    आइआइटी मद्रास के छात्र संगठन पर विरोध को लेकर विवादों में घिरी केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने हमला किया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर पर हुई भिड़ंत के बाद जवाबी पलटवार किया है।

    नई दिल्ली। आइआइटी मद्रास के छात्र संगठन पर विरोध को लेकर विवादों में घिरी केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने हमला किया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर पर हुई भिड़ंत के बाद जवाबी पलटवार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने स्मृति ईरानी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा है कि मोदी की चापलूसी की वजह से स्मृति ईरानी के पास मंत्रालय में काम के लिए समय नहीं बचता। सोनी ने कहा, ‘वह अमेठी जा रही हैं और मोदी की चापलूसी करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कड़े बयान दे रही हैं, इसलिए उन्हें मंत्रालय चलाने का समय नहीं मिल पा रहा।’

    उन्होंने आरोप लगाया कि आइआइटी और आइआइएम के निदेशकों का बहुत शोषण हो रहा है और आइआइटी चेन्नई में विवाद हुआ है। अंबिका ने कहा, ‘किसी अन्य को प्रमाणपत्र देने के बजाय, उन्हें इस बात पर गौर करना चाहिए कि उनके मंत्रालय के तहत संस्थान कैसे चल रहे हैं।’

    ये भी पढ़ेंः राहुल के ट्वीट पर स्मृति ईरानी का पलटवार

    बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर छात्र संगठन पर बैन की आलोचना की थी, जिसके बाद स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए कहा था कि अगली बार अपनी लड़ाई खुद लड़ें, एनएसयूआइ के पीछे न छिपें।

    ये भी पढ़ेंः मद्रास IIT कैंपस के बाहर हंगामा, प्रतिबंध के विरोध में उतरे कई संगठन