Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मद्रास आइआइटी विवादः छात्र ग्रुप बैन करने पर ट्विटर पर भिड़े राहुल-स्‍मृति

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2015 09:54 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आलोचक होने की शिकायत के बाद एक छात्र संगठन आंबेडकर-पेरियार सर्कल (एपीसी) की मान्यता खत्म करने पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आइआइटी-एम) एक विवाद में घिर गया। इस छात्र संगठन में कई दलित सदस्य हैं। कांग्रेस और आप ने इस कदम का विरोध किया है।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आलोचक होने की शिकायत के बाद एक छात्र संगठन आंबेडकर-पेरियार सर्कल (एपीसी) की मान्यता खत्म करने पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आइआइटी-एम) एक विवाद में घिर गया। इस छात्र संगठन में कई दलित सदस्य हैं। कांग्रेस और आप ने इस कदम का विरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, असम दौरे पर गईं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आइआइटी की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि संस्थान ने साफ-साफ कह दिया था कि छात्र संगठन ने कुछ प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है और उसे पता था कि नियमों का उल्लंघन करने को लेकर डीन इसकी मान्यता खत्म करेंगे।

    कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस पूरे मामले की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार की आलोचना के चलते आइआइटी कैंपस में स्टूडेंट ग्रुप को बैन कर दिया गया। अगला कदम क्या होगा यह देखना होगा। अभिव्यक्ति की आजादी हमारा हक है। यदि कोई इसको दबाने की कोशिश करता है तो कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेगी। एपीसी ग्रुप की मान्यता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना किए जाने के बाद रद की गई है जिसे आइआइटी ने सही कदम बताया है।

    इसका जवाब देते हुए ईरानी ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणियों में कहा, ‘अगली बार अपनी लड़ाई खुद लड़ें, एनएसयूआइ के पीछे न छिपें। और वैसे भी मैं जल्द अमेठी लौट रही हूं। वहां आपसे मिलूंगी।’ ईरानी ने राहुल को चुनौती देते हुए कहा, ‘मुझे समय और स्थान बताइए। मैं शिक्षा सहित शासन के हर पहलू पर बात करने को तैयार हूं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘कल आपने एनएसयूआइ से कहा कि जहां कहीं व्यवस्था है वहां अव्यवस्था पैदा करें। आज आपके गुर्गे मेरे घर आए जब मैं काम पर गई हुई थी।’ ।

    पढ़ें: छात्रों के बैन पर स्मृति की सफाई, कहा- नियमों के तहत हुई कार्रवाई

    मोदी का विरोध करना छात्र समूह को महंगा पड़ा, मद्रास IIT ने लगाया बैन