Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूच-पीओके पर पीएम मोदी का बयान अनुभवहीन विदेश नीति का हिस्सा: खुर्शीद

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 07:01 PM (IST)

    बलूचिस्तान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए बयान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अनुभवहीन विदेश नीति का हिस्सा बताया।

    Hero Image

    नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर से पार्टी लाइन तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बयान देकर अपनी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, खुर्शीद ने बलूचिस्तान और पाकिस्तान अधिकृति कश्मीर (पीओके) पर पीएम मोदी की नई विदेश नीति को अनुभवहीन करार दिया है। खुर्शीद ने कहा, "यह एक अनाड़ी की विदेश नीति है।"

    जबकि, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे ने पीएम मोदी के इस रुख का समर्थन करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार लोकसभा में एक बिल लाकर पीओके और गिलगिट बाल्टिस्तान को लोकसभा सीट घोषित करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- बलूचिस्तान के मुद्दे पर कांग्रेस का यू-टर्न, PM के भाषण का किया समर्थन


    पाकिस्तान की तरफ से लगातार कश्मीर में दखल देने के बाद उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपनी विदेश नीति में बड़ा बदलाव लाते हुए पीएम मोदी ने बलूच और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की जनता पर पाकिस्तानियों की तरफ से ढहाए जा रहे जुल्मों-सितम को जोरशोर से उठाने का फैसला किया। मोदी की विदेश नीति में इस बदलाव का विपक्षी दल कांग्रेस ने भी समर्थन किया। लेकिन, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इससे पहले भी पार्टी के खिलाफ अलग लाईन अख्तियार किया।

    पढ़ें- लालकिले पर पीएम मोदी का वो भाषण जिसने कर दिया बलूचियों को मुरीद

    70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने विस्फोटक भाषण देते हुए पीओके और बलूचिस्तान की जनता को उनके प्रति आभार जताने के लिए पीएम ने धन्यवाद किया था। जिसके बाद पूर्व विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि पीओके और बलूचिस्तान को अलग नजरिए से देखना चाहिए।


    सोमवार को दिए पीएम के भाषण के बाद खुर्शीद ने कहा कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का आंतरिक मामला था। उन्होंने चेताया कि अगर इसी तरह बलूचिस्तान के मामले को सार्वजनिक तौर पर उठाया गया तो पीओके पार भारत का दावा और कमजोर पड़ जाएगा। हालांकि, कांग्रेस ने खुर्शीद के इस बयान से खुद को किनारा करते हुए इसे उनकी व्यैक्तिगत राय करार दिया। साथ ही, कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि बलूचिस्तान के लिए इंडिया को सब कुछ करना चाहिए।

    पढ़ें- मोदी के बयान से उत्साहित बलूच नेताअों ने अब US-यूरोप से मांगा समर्थन