केजरीवाल से हाथ मिला आगे बढ़ लिए मोदी, फिर क्या हुआ जानिए
अंतरराज्यीय परिषद की बैठक पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से गर्मजोशी से मिले, लेकिन जब दिल्ली सीएम की बारी आई तो...
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। करीब दस साल बाद हुई अंतरराज्यीय परिषद की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात एकदम अलग अंदाज में रही। कुछ मुख्यमंत्रियों से मोदी की मुलाकात गर्मजोशी भरी रही तो कुछ के साथ केवल हाथ मिलाकर ही वह आगे बढ़ गए।
उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेसी सरकारों की बर्खास्तगी और फिर बहाली को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच तल्खी के बावजूद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक से पहले की मुलाकात में इसका असर नहीं दिखा।अलबत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शनिवार को जब आमना-सामना हुआ तो दोनों के बीच गर्मजोशी नदारद दिखी। केजरीवाल के नमस्ते के जवाब में मोदी ने उनसे आगे बढ़कर हाथ तो मिलाया। लेकिन हाथ छूटते ही वे दूसरे मुख्यमंत्रियों की ओर मुखातिब हो गए।
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी एक अलग अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने बेहद गर्मजोशी के साथ सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की। साथ ही हाथ मिलाकर हालचाल लिया। इस दौरान कुछ मुख्यमंत्रियों के पास वह रुके और बात भी की। केजरीवाल से मिलने के पहले उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन के साथ गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया और बातचीत की। इसके बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात कर आगे बढे़ और नीतीश कुमार के साथ कुछ देर बात करते रहे। इस दौरान वह काफी देर तक नीतीश का हाथ पकड़े रहे जबकि नीतीश कुमार मुस्कराते रहे।
ये भी पढ़ेंः राज्यपालों का पद खत्म करने की नीतीश कुमार ने उठाई आवाज
इसके बाद उन्होंने बगल में खड़े केजरीवाल से हाथ मिलाया।प्रधानमंत्री को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ चर्चा करते भी देखा गया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का मोदी ने गर्मजोशी के साथ अभिवादन किया। अंतरराज्यीय परिषद की इस बार की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया। परंतु इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बैठक से दूर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।