जया की स्वास्थ्य रिपोर्ट को लेकर हाई कोर्ट में याचिका
जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने की मांग को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
चेन्नई, प्रेट्र। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने की मांग को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बुखार और डीहाइड्रेशन की शिकायत पर जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें देखने के लिए ब्रिटिश डॉक्टरों को भी बुलाया गया था। इस सबके बीच सामाजिक कार्यकर्ता ट्रैफिक रामास्वामी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। उनके मुताबिक राज्य की जनता जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहती है।
उन्होंने अस्पताल में जयललिता के साथ कैबिनेट की बैठक की तस्वीरें जारी करने को लेकर निर्देश देने का भी आग्रह किया है। याचिका के मुताबिक राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री से अस्पताल में मुलाकात की, लेकिन जया की सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। रामास्वामी ने साथ ही यह आरोप भी लगाया कि अस्पताल जाने वाली सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है। इससे आमलोग इलाज कराने के लिए अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर जया के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी। डॉक्टरों ने उनकी हालत में तेजी से सुधार होने की बात कही थी। उन्हें फिलहाल कुछ दिन और अस्पताल में रखा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।