कराची से भारत के लिए रवाना हुई दो संदिग्ध नाव, समुद्री सीमा पर चौकसी बढ़ी
खुफिया एजेंसियों को मिल रही जानकारी के मुताबिक कराची से दो संदिग्ध नाव भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं।
अहमदाबाद(जेएनएन)। भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के पार पीओके में भारतीय फौज द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी। मल्टी एजेंसी सेंटर (एमएसी) ने गुजरात सहित पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कराची से 2 संदिग्ध नाव भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं जो गुजरात या महाराष्ट्र की तरफ बढ़ रही है।
खुफिया इनपुट्स में इस नाव की लंबाई और चौड़ाई भी बताई गयी है। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि इसमें से एक नाव में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गयी है जबकि दूसरी नाव बिल्कुल सही हालत में है और फिलहाल पाकिस्तानी समुद्री सीमा में है।
पढ़ें- बारामुला में आतंकी हमले के बाद पंजाब के गुरदासपुर में सीमापार से फायरिंग
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कोस्टगार्ड के अधिकारी पहले से चौकस हैं और इसी चौकसी का नतीजा है कि रविवार को पोरबंदर में एक पाकिस्तानी नाव को 9 क्रू मेंबर्स के साथ पकड़ा गया था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह मछली पकड़ने वाली नाव हो सकती है। हालांकि उसमें सवार सभी लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से पोरबंदर में पूछताछ की जा रही है।
पाक ने भेजे साजिश के गुब्बारे-कबूतर, देखें तस्वीरें
खुफिया जानकारियों को कोस्ट गार्ड और नौसेना के साथ शेयर किया गया है और इसी के तहत समुद्री सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को भी गुजरात के सीमावर्ती जिलों पर निगरानी रखने को कहा गया है तांकि आतंकी हमले या घुसपैठ की किसी भी कोशिश या कोई अप्रिय घटना से निपटा जा सके। गुजरात के पश्चिमी कच्छ, पूर्वी कच्छ, पाटन और बानसकांठा में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
पढ़ें- गुरदासपुर में फायरिंग के बाद अब पाक ने पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन
पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, सीमावर्ती 22 चेकपोस्ट्स को अलर्ट करने के अलावा यहां सीमा सुरक्षा बल, सेना तथा नौसेना को भी तैनात कर दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "चार जिलों में 16 ऐसे रूट्स (मार्गों) की पहचान की गयी है जो बेहद ही संवेदनशील हैं। सात रूट्स पश्चिमी कच्छ में हैं जहां 14 ऊंट वाले गश्ती दलों (कैमल पट्रोल पार्टीज) को तैनात किया गया है जो घुसपैठियों के पदचिह्नों की पहचान करने में महारत रखते हैं। इसी तरह पूर्वी कच्छ के चार रूट्स, पाटन के दो रूट्स और बानसकांठा के तीन रूट्स पर इन ऊंट वाले गश्ती दलों को तैनात किया गया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।