Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव तो 'सुदामा', 'कुबेर' सी शादी, दुल्हनियां भी उड़ेंगी पिया के संग

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 May 2014 10:19 AM (IST)

    उबड़-खाबड़ रास्तों वाला गांव। साधारण सा घर और आठ बीघा जमीन की मालियत। मगर मुकद्दर के इस सिकंदर के घर जब दो बेटियों की बरात पहुंचेगी तो किसान की हैसियत किसी धनकुबेर से कम नहीं होगी। खेत में दूल्हों का उड़नखटोला उतरेगा। जब बरात की चढ़त शुरू होगी तो सबसे आगे हाथी चलेंगे और घोड़े ि

    [पवन निशांत], मथुरा। उबड़-खाबड़ रास्तों वाला गांव। साधारण सा घर और आठ बीघा जमीन की मालियत। मगर मुकद्दर के इस सिकंदर के घर जब दो बेटियों की बरात पहुंचेगी तो किसान की हैसियत किसी धनकुबेर से कम नहीं होगी। खेत में दूल्हों का उड़नखटोला उतरेगा। जब बरात की चढ़त शुरू होगी तो सबसे आगे हाथी चलेंगे और घोड़े थिरकेंगे। शादी की रस्में पूरी होने के बाद बेटियां भी इसी उड़नखटोले में पिया के साथ उड़ जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांट के छोटे से गांव नगला सुदामा के किसान विक्रम सिंह की दो बेटियों पुत्रियों सीमा [23] व रनिया [21] की बरात सोमवार को नहरौली से उड़ान भरेगी। सीमा पांचवीं क्लास पास है और रनिया आठ तक पढ़ी है, मगर दोनों की किस्मत ऐसी कि देखने वाले भी रश्क करेंगे।

    परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक नहरौली से दोनों दूल्हे हेलीकॉप्टर से नगला सुदामा पहुंचेंगे। जहां विक्रम सिंह के खेत में हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। बरात में जश्न के लिए भारी भरकम इंतजाम किए गए हैं। बरात के आगे मदमस्त चाल में दो हाथी चलेंगे। इसके पीछे फिल्मी धुनों पर सफेद रंग के चार घोड़े डांस करेंगे। विभिन्न शहरों से मंगाए गए छह बैंडों और छह डीजे फिल्मी गीत-संगीत की धुन बिखरेंगे। बरात में शामिल होने वाले आठ सौ बरातियों के मनोरंजन के लिए छज्जन की रसिया मंडली को विशेष रूप से बुलाया गया है।

    पहली बार होगी ऐसी शादी किसान विक्रम सिंह का कहना है कि उनके पास पैसे नहीं हैं। दोनों ओर की शादी वर पक्ष ही कर रहा है। विक्रम सिंह देखने में भी साधारण प्रतीत होते हैं, लेकिन दूसरी ओर वर पक्ष को जानने वालों का कहना है कि दोनों अपना व्यय कर रहे हैं। आसपास के गांवों में भी शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हैं। लोगों का कहना है कि वे इस तरह की बारात अपने जीवन में पहली बार देखेंगे।

    जमीन ने उगला सोना

    मथुरा में हाईवे और इसके बाद यमुना एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान किसानों को भरपूर मुआवजा मिला है। रियल एस्टेट कारोबार ने भी किसानों की खेत भले ही ले लिये हों, मगर घर का खजाना लबालब हो गया था। दूर की सोच रखने वालों ने इस धनराशि को कहीं और निवेश कर दिया। तमाम ऐसे भी हैं जो मस्ती की जिंदगी जी रहे हैं। कुछ कस्बों समेत ग्रामीण भी हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कर ला चुके हैं।

    पहली बार 22 घंटे इंतजार करेगा हेलीकॉप्टर

    यूं तो हेलीकॉप्टर से बहू की विदा कई बार हो चुकी है। मगर यह ऐसी पहली शादी हो रही है, जहां हेलीकॉप्टर 22 घंटे वधु पक्ष के यहां खड़ा रहेगा। एक घंटे की उड़ान का लगभग नब्बे हजार का किराया है। यदि एक साथ 22 घंटे पर डिस्काउंट भी मिले तो भी जानकार मानते हैं कि यह पंद्रह फीसद से ज्यादा नहीं मिल सकती है। इसी तरह हेलीपैड बनवाने पर भी दो लाख सत्तर हजार से ज्यादा का खर्चा आता है।

    पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने 20 दिन पहले ही लिख दी थी दुल्हन की मौत

    पढ़ें: एक दिन पहले वर पक्ष ने किया शादी से इंकार