Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन पहले वर पक्ष ने किया शादी से इंकार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 May 2014 12:45 AM (IST)

    बदायूं : वजीरगंज में शादी को लेकर एक लड़की द्वारा संजोए तमाम सपनों को एक ही झटके में दहेज रूपी राक्षस ने चकनाचूर कर डाला। शादी होने से ठीक एक दिन पहले दहेज में बाइक न मिलती देख वर पक्ष ने शादी से ही इंकार कर दिया। शादी की तैयारियों में जुटे वधू पक्ष को इससे तगड़ा झटका लगा है। शिकायत के बाद दोनों पक्षों की थाने में भी पंचायत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला थाना क्षेत्र के गांव कतगांव से जुड़ा है। इस गांव के अजीत सिंह ने अपनी बहन राधा (काल्पनिक नाम) का रिश्ता बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रिसौली निवासी सोनू पुत्र पीतांबर सिंह के साथ करीब दो माह पूर्व तय किया था। शादी की तिथि 12 मई तय हुई थी। शादी को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। बताते हैं कि शादी से ठीक एक दिन पहले वर पक्ष ने बाइक की मांग पूरी न होते देख शादी करने से इंकार कर दिया। इस बात का पता लगते ही वधू पक्ष में हड़कंप मच गया। शादी को लेकर चल रही तैयारियां भी फीकी पड़ गई। वर-वधू पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई। थाने में दोनों पक्षों की समझौता वार्ता भी हुई, लेकिन कई घंटे बाद भी नतीजा सिफर ही रहा। शादी को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति कायम है। वधू पक्ष की ओर से भाई अजीत सिंह ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर शादी करने से इंकार करने की तहरीर थाने में दे दी गई है।