Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएंडकेः पीएम मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती, बातचीत को बताया सकारात्मक

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2016 04:43 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो सकता है। इसी सिलसिले में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज पीएम आवास 7 आरसीआर में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं। उन्होंने कहा कि बातचीत सकारात्म रही है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो सकता है। इसी सिलसिले में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मुलाकात अच्छी रही और पीएम से सकारात्मक बातचीत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7RCR में हुई बैठक

    महबूबा मुफ्ती मंगलवार की सुबह जम्मू-कश्मीर हाउस से निकलकर सीधे पीएम के अाधाकारिक आवास 7 रेस कोर्स पहुंचीं।

    यहां प्रदेश में सरकार गठन पर जारी सस्पेंस को खत्म करने के मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई।

    बैठक के बाद सात रेसकोर्स से बाहर निकल मेहबूबा मुफ्ती ने बताया कि प्रधानमंत्री और उनके बीच सकारात्मक बातचीत हुई और वे पीएम से मिलकर संतुष्ट हैं।

    उन्होंने कहा कि अब क्या करना है इसके लिए वे श्रीनगर पहुंच कर अपने विधायकों से बातचीत करेंगी और फिर आगे की रणनीति तैयार करेंगी। फिलहाल सभी बातों का खुलासा नहीं किया जा सकता है। विधायकों से बातचीत के बाद विस्तार से सारी बातें बताइ जाएगी।

    24 मार्च को PDP विधायक दल की बैठक

    पीएम के साथ बैठक के बाद महबूबा बुधवार को श्रीनगर लौटेंगी और अपने विधायकों से बातचीत करेंगी। इसके लिए उन्होंने 24 मार्च को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस दिन वे भाजपा के साथ सरकार बनाने के मुद्दे पर अपना अंतिम फैसला सुनाएंगी। बताया जा रहा है कि होली के दिन जम्मू-कश्मीर को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है।

    बातचीत सकारात्मःनिर्मल सिंह

    पीएम मोदी और महबूबा मुफ्ती की मुलाकात के बाद भाजपा नेता निर्मल सिंह ने कहा कि सरकार गठन पर बातचीत सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। हमने अपना रुख साफ कर दिया है अब उन्हें (पीडीपी) फैसला लेना है।

    कांग्रेस ने बातचीत का किया स्वागत

    कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर उठाए गए कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पिछल तीन महीने से प्रदेश बिना सरकार के चल रहा है।

    ये भी पढ़ेंः JK सरकार के गठन की कवायद तेज, सुरक्षा ताक पर रख शाह से मिली महबूबा

    शाह-मेहबूबा की वार्ता रही थी असफल

    बता दें कि पिछले पांच दिनों के दौरान महबूबा मुफ्ती की ये दूसरी दिल्ली यात्रा है। इससे पहले गुरुवार को महबूबा की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिली थीं लेकिन दोनों के बीच बातचीत सफल नहीं रही थी। महबूबा मुफ़्ती के इस दौरे पर वित्तमंत्री अरुण जेटली के जम्मू-कश्मीर में गठबंधन को लेकर दिए बयान के बाद सबकी नज़र है। वित्तमंत्री ने कहा था कि जहां तक सरकार के एजेंडे की बात है हम उसके साथ प्रतिबद्धता से खड़े हैं।

    ये भी पढ़ेंः उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह और महबूबा मुफ्ती की मुलाकात पर उठाए सवाल

    नेशनल कांफ्रेंस ने साधा निशाना

    इसी बीच पीएम मोदी और मेहबूबा मुफ्ती की मुलाकात को लेकर नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) ने फिर निशाना साधा है।

    एनसी नेता मुस्तफा कमाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार का इंतजार लंबा खींचता चला रहा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखदायी है।

    वहीं इससे पहले पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाक़ात की। राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्यपाल को जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग कर देनी चाहिए।

    ये भी पढ़ेंः 24 मार्च को खत्म होगा जम्मू-कश्मीर में सरकार का सस्पेंस