उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह और महबूबा मुफ्ती की मुलाकात पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद पिछले 8 जनवरी से घाटी में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बीच गुपचुप तरीके से सरकार बनाने के लेकर हुई मुलाकात को लेकर सवाल उठाए हैं। उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर पूछा कि इस बार गुपचुप तरीके से मुलाकात क्यों की जा रही है।
उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि पिछली बार जब दोनों की मुलाकात हुई थी तो मुफ्ती ने फूल और शॉल भेंट की थी।
आपको बता दें कि कल महबूबा मुफ्ती और अमित शाह के बीच मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य में सरकार बनाने को बात हुई थी जहां पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद पिछले 8 जनवरी से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।