Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा-PDP गठबंधन के लिए घाटी के चार इलाकों में जमीन छोड़ेगी सेना

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2016 11:48 AM (IST)

    पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर कुछ शर्तें रखी थी जिनमें शांत इलाकों से अफस्पा हटाने और सेना द्वारा राज्य सरकार की जमीन के एक बड़े हिस्से से कब्जा हटाने की मांग शामिल थी।

    जम्मू कश्मीर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के चार इलाकों में अपने कब्जे वाले चार बड़े हिस्सों को खाली करने का फैसला किया है। दरअसल पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर कुछ शर्तें रखी थी जिनमें शांत इलाकों से अफस्पा हटाने और सेना द्वारा राज्य सरकार की जमीन के एक बड़े हिस्से से कब्जा हटाने की मांग शामिल थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि गुरूवार रात राज्यपाल एन एन वोहरा और लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा के बीच हुई मुलाकात के बाद सेना ने श्रीनगर के टैटू ग्राउंड के 212 एकड़ के मैदान समेत चार इलाकों में मौजूद जगह को इस महीने के अंत तक खाली करने पर सहमति जता दी है।

    उत्तरी कमांड के कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में फैसला लिया गया कि सेना जम्मू यूनिवर्सिटी में ली गई 16.30 एकड़ जमीन के अलावा टैटू ग्राउंड की 212 एकड़ जमीन शामिल है।

    पढ़ें- पोखरणः आयरन फीस्ट में दिखेगी वायु सेना की ताकत, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री रहेंगे मौजूद