24 को खत्म होगा जम्मू-कश्मीर में सरकार का सस्पेंस
जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन को लेकर बने असमंजस के जल्द दूर होने की उम्मीद के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने 24 मार्च को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन को लेकर बने असमंजस के जल्द दूर होने की उम्मीद के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने 24 मार्च को पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह भाजपा के साथ सरकार बनाने के मुद्दे पर अपना अंतिम फैसला सुना सकती हैं और उन्हें विधायक दल का नेता भी चुना जा सकता है।
अब पीडीपी की ओर से हो सकती है सरकार गठन की कवायद
पीडीपी के प्रमुख प्रवक्ता और पूर्व शिक्षामंत्री नईम अख्तर ने 24 मार्च को बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दोपहर बाद होगी। महबूबा बुधवार को दिल्ली से लौटेंगी। बैठक में वह बीते करीब तीन माह के दौरान भाजपा नेताओं के साथ हुई बातचीत व राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर अपने पक्ष से अवगत कराएंगी। बैठक में संभवत: भाजपा के साथ गठबंधन समेत अन्य विकल्पों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।