PDP और BJP में सरकार गठन को गतिरोध जारी, आज दिल्ली जाएंगी महबूबा
पीडीपी और भाजपा में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध को सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग की कोशिश और प्रदेश भाजपा नेताओं की आलाकमान से हुई बातचीत किसी हद तक दूर करती नजर आ रही है। बदलती परिस्थितियों के बीच महबूबा मुफ्ती सोमवार को फिर दिल्ली जाने की तैयारी में हैं।

श्रीनगर। पीडीपी और भाजपा में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध को सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग की कोशिश और प्रदेश भाजपा नेताओं की आलाकमान से हुई बातचीत किसी हद तक दूर करती नजर आ रही है। बदलती परिस्थितियों के बीच महबूबा मुफ्ती सोमवार को फिर दिल्ली जाने की तैयारी में हैं।
दोनों दलों के भीतर जबरदस्त सियासत शुरू हो गई। पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने मोर्चा संभाला और भाजपा के साथ फिर से संवाद बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने कहा कि पीडीपी ने कोई नई शर्त नहीं रखी है।
बस एजेंडा ऑफ एलांयस को लेकर असमंजस और भ्रम पैदा हुआ है, जिससे गतिरोध बढ़ा है। लिहाजा, कुछ समय रुक कर बातचीत दोबारा शुरू करनी चाहिए। इसी दौरान प्रदेश भाजपा नेताओं के एक दल ने भी नई दिल्ली जाकर आलाकमान को रियासत की सियासत का गणित समझाते हुए साफ कर दिया कि मौजूदा हालात में विधानसभा चुनाव कराए जाने से पार्टी को ही नुकसान होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।