Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार में स्कूटर छू जाने पर भिड़े, एक की मौत

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 22 Nov 2014 09:19 AM (IST)

    पहाड़गंज इलाके में कार में मामूली रूप से स्कूटर छू जाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। बचन ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (जागरण संवाददाता)। पहाड़गंज इलाके में कार में मामूली रूप से स्कूटर छू जाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। बचने के लिए एक युवक ने उधर से गुजर रहे ट्रक में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पैर फिसलने से वह सड़क पर गिर गया। गंभीर हालत में उसे लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहित गुप्ता (20) के रूप में हुई है। वह मोबाइल इंजीनियर था। पुलिस कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार रोहित सपरिवार मटका वाली गली में रहता था। परिवार में उसके पिता संत कुमार गुप्ता, मां कंचन, बड़ा भाई अतुल व एक बहन है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास उसके मामा रविंद्र की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। रोहित उन्हीं के साथ काम करता था। बुधवार रात वह स्कूटर से दो दोस्तों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास किसी से मिलने गया था। वापस लौटते हुए देर रात करीब 1.30 बजे स्कूटर एक कार से मामूली रूप से टकरा गया। इस पर कार सवार तीन युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। रोहित ने कार के शीशे पर घूंसा मारा। इसके बाद ईंट-पत्थर से दोनों पक्षों ने हमला बोल दिया। इस बीच रोहित के दोस्त मौका पाकर स्कूटर से भाग गए। अकेले पड़ने पर रोहित ने भी भागने का प्रयास किया। वह वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक में चढ़ने लगा। पैर फिसलने से वह सड़क पर गिर गया। कार सवार तीनों युवकों ने गंभीर हालत में उसे लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार रोहित के दोस्तों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

    पढ़ेंः तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

    पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो छात्राओं को कुचला, मौत