तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने दो छात्राओं को कुचला, मौत
लहरपुर, (सीतापुर): कोतवाली इलाके में विद्यालय से घर लौट रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राल ...और पढ़ें

लहरपुर, (सीतापुर): कोतवाली इलाके में विद्यालय से घर लौट रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में दोनों छात्राओं की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। दुर्घटना की खबर फैलते ही भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे के विरोध में लोगों ने लहरपुर तंबौर मार्ग पर जाम लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लहरपुर के सुल्तानापुर निवासी कल्लू की 16 वर्षीय पुत्र सूफिया कक्षा दस व यूसुफ की 12 वर्षीय पुत्री सानिया कक्षा सात की छात्रा है। दोनों लोग लहरपुर के सिंघनापुर स्थित बीएन इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। शुक्रवार को दोनों छात्राएं विद्यालय से दोपहर करीब 12 बजे पैदल घर जा रही थीं। रास्ते में लहरपुर तंबौर मार्ग पर सुल्तानापुर मोड़ के निकट यात्री प्रतीक्षालय के सामने लहरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बालिकाओं को कुचल दिया। हादसे में दोनों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते पर जाम लगा दिया। इस दौरान आने जाने वालों को काफी परेशानियां हुई। मामले की जानकारी होते ही एसडीएम लहरपुर बीएन यादव व कोतवाली पुलिस तेजी से घटनास्थल पर पहुंची। एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। बाद में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच ट्रैक्टर ट्राली का चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। सड़क हादसे में छात्राओं की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। जिसने भी सुना मौके की आकर भाग लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।