तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
बाराबंकी : एक निजी कंपनी से काम कर घर लौट रहे कर्मचारी की बाइक को तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने टक्क ...और पढ़ें

बाराबंकी : एक निजी कंपनी से काम कर घर लौट रहे कर्मचारी की बाइक को तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी सहजराम (32) पुत्र गुरुप्रसाद नगर कोतवाली के सफेदाबाद स्थित एक निजी ठंडा कंपनी में काम करता है। गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे काम करने के बाद घर जा रहा था। सफेदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल टंकी के पास लखनऊ की ओर से फैजाबाद की ओर जा रही अज्ञात ट्रक ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। लखनऊ ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।