Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 21 Nov 2014 11:48 PM (IST)

    बाराबंकी : एक निजी कंपनी से काम कर घर लौट रहे कर्मचारी की बाइक को तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने टक्क ...और पढ़ें

    Hero Image

    बाराबंकी : एक निजी कंपनी से काम कर घर लौट रहे कर्मचारी की बाइक को तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी सहजराम (32) पुत्र गुरुप्रसाद नगर कोतवाली के सफेदाबाद स्थित एक निजी ठंडा कंपनी में काम करता है। गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे काम करने के बाद घर जा रहा था। सफेदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल टंकी के पास लखनऊ की ओर से फैजाबाद की ओर जा रही अज्ञात ट्रक ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। लखनऊ ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें