तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं : राजनाथ सिंह
गृहमंत्रालय के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के नाजुक स्वास्थ्य के मद्देनजर राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात को लेकर लगाई जा रही अटकलों को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने खारिज कर दिया है।
राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि अभी तक राज्य में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। राजनाथ सिंह ने रविवार की शाम को तमिलनाडु के राज्यपाल को फोन कर जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
वहीं गृहमंत्रालय के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
पढ़ें- जयललिता का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में ये तीन, पढ़ें- किसमें कितना दम
पढ़ें- जयललिता पर असमंजस : AIADMK दफ्तर में झंडा झुकाकर फिर बुलंद किया गया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।