Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 देशों की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, स्विटजरलैंड से काले धन पर बात संभव

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2016 07:37 AM (IST)

    पीएम मोदी अगले अगले माह पांच देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह स्विटजरलैंड भी जाएंगे, जहां वह कालेधन के मुद्दे पर बात करेंगे।

    नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून से पांच देशों अफगानिस्तान, कतर, स्विटजरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको की यात्रा पर जाएंगे। स्विटजरलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां के राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन समेत स्विस नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और ऐसा माना जा रहा है कि वे स्विटजरलैंड में भारतीयों के कालाधन का पता लगाने के लिए उनसे सहयोग मांगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण्ा बेदी बनीं पुडुचेरी की उपराज्यपाल, केजरीवाल ने दी बधाई

    BJP केे राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी, वेंकैया समेत कई नाम शामिल

    सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारी एक समझौते को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं जो कर से जुड़े मुद्दों पर सूचनाओं के आदान प्रदान करने का रास्ता साफ करेगा। पीएम मोदी अपनी यात्रा अफगानिस्तान से शुरू करेंगे और वहां भारतीय वित्त पोषित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण 1400 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। अफगानिस्तान के बाद पीएम मोदी ऊर्जा सम्पन्न कतर जाएंगे और वहां से वह स्विटजरलैंड की यात्रा पर जाएंगे।

    एक सप्ताह में 700 लोगों की जान ले चुका है उफनता भूमध्य सागर

    यहां डेनिम की जींस पहनने और विदेश बात करने पर मिलती है 'मौत'

    कतर की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कतर के अमिर शेख तामिम बिन हमाद अल थानी के साथ व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें आर्थिक संबंधों को गति देने के लिए विशेष तौर पर हाइड्रो कार्बन क्षेत्र शामिल है।

    इतनी बड़ी शख्सियत होने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं एप्पल के सीईओ टिम कुक

    ललित मोदी के खिलाफ इंटरपोल से फिर गिरफ्तारी वारंट लेने की होगी कोशिश