Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित मोदी के खिलाफ इंटरपोल से फिर गिरफ्तारी वारंट लेने की होगी कोशिश

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2016 04:46 PM (IST)

    आईपीएल के पूर्व अध्‍यक्ष ललित मोदी के खिलाफ जांच एजेंसियां दोबारा जांच करने और इंटरपोल से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने की कोशिश करेगी।

    नई दिल्ली। भारतीय जांच एजेंसियां पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ इंटरपोल से दोबारा गिरफ्तारी वारंट हासिल करने का प्रयास करेंगी। एजेंसियों ने यह कदम तब उठाया है जब चेन्नई पुलिस ने हाल में कहा कि वह ललित और अन्य के खिलाफ आपराधिक जांच पर सक्रियता से काम कर रही है। अंग्रेजी अखबार द हिंदूू के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई पुलिस की अपराध शाखा के जांच अधिकारी ने वित्त मंत्रालय और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सूचित किया है कि उसने 2010 में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की शिकायत पर वित्तीय अनियमतिताओं के आरोपों में ललित तथा सात अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी जिस पर जांच चल रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संभावना है कि चेन्नई पुलिस के जांच अधिकारी मामले में ललित की मौजूदगी मांगने के लिए स्थानीय अदालत से संपर्क करेगा जैसे कि प्रवर्तन निदेशालय ने वित्तीय अनियमितता मामले की जांच में किया है। वर्ष 2010 में दर्ज यह प्राथमिकी 2012 में प्रवर्तन निदेशालय के लिए ललित मोदी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज करने का आधार बनी थी।

    ललित मोदी से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करेंं

    आईपीएल से जुड़ी सभी खबरों काेे पढ़ने के लिए क्लिक करें