केरला में बोले पीएम मोदी, बारी-बारी से गठबंधन सरकारों ने राज्य को लूटा
केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के लूट के लिए यहां की पिछली सरकारों को जिम्मेदार क्या ठहराया कांग्रस ने मोदी सरकार पर केरल की राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा दिया।
तिरुअनंतपुरम। केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की लूट के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार क्या ठहराया कांग्रस ने मोदी सरकार पर केरल की राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा दिया।
केरल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में लूट के लिए पिछली सरकार को सीधे तौर जिम्मेवार ठहरा दिया। मोदी ने कहा कि यहां पर बारी-बारी से गठबंधन की सरकार ने राज्य को लूटा है।
तो दूसरी तरफ, पीएम मोदी के इस बयान के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार लगातार वहां पर समस्याएं खड़ी कर रही है और वहां की सरकार को अस्थिर करना चाहती है।
पढ़ेंः पीएम मोदी के समर्थन में आए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
केरला के त्रिशूर में एक जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताअों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें यहां पहले आ जाना चाहिए था। इसके लिए केरल के लोगों से माफी चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि आप केरल के राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो आजादी के बाद भाजपा और उसकी विचारधारा को केरल में सबसे ज्यादा अत्याचार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से पिछले कुछ दिनों में केरल में करीब 200 भाजपा कार्यकर्ताअों की हत्या हुई है। आज मैं उनकी शहादत के लिए उन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
कार्यकर्ताअों से मोदी ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत रंग लाई है। जनता दिल से आपको स्वीकार कर लिया है।उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान मैं भारतीय कामगारों से मुलाकात की, वहां केरल के लोगों के साथ भी बातचीत किया।
पढ़ेंः कश्मीर मसले पर मोदी अौर शरीफ कर सकते हैं गुपचुप बातचीत !
बेटियों को सुरक्षित वापस लाया
उन्होंने कहा कुछ माह पहले विदेशों में नर्सों के रूप में काम कर रही केरल की हमारी बेटियों को कुछ अातंकवादियों ने बंधक बना लिया था। इसके लिए पूरे देश से लोगों के अांसू निकल रहे थे, लेकिन दूसरे देशों के साथ हमारे अच्छे संबंधों का परिणाम रहा कि हमारी बेटियों को सुरक्षित वापस लाया गया।
विदेशों में भारतियों की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है। हम युवाओं को भारत में ही अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं। केरल के युवाओं की एक बड़ी आबादी विदेश में काम कर रहा है। हम दुनियाभर में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता दी है।
पढ़ेंः संसद पर हुए हमले की 14वीं बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मोदी ने कहा कि केरला के युवाअों में इतनी शक्ति है कि वे 'डिजिटल इंडिया' परियोजना का नेतृत्व कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि केरला में मछुअारों के जीवन में गुणवत्तापूर्वक बदलाव लाने के लिए सरकार जल्द ही मछुआरों के कल्याण के लिए एक योजना शुरू करने जा रही है।
2022 तक सभी के पास होगा अपना घर
उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि 2022 में जब देश अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा हो, तब देश के हर व्यक्ति के पास अपना घर हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।