Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

    By Pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2015 07:35 AM (IST)

    बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच बढ़ी तल्खी एक मामले पर कम हुई है। लालू प्रसाद पीएम मोदी के समर्थन में चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संसद में पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) बिल का

    औरंगाबाद। बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच बढ़ी तल्खी एक मामले पर कम हुई है। लालू प्रसाद पीएम मोदी के समर्थन में चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि

    संसद में पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) बिल का उनकी पार्टी समर्थन करेगी।

    जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार को समर्थन देने का एलान किया।

    सोमवार को औरंगाबाद जिला के हिच्छन बिगहा गांव में अपने समधी राव रणविजय सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे लालू ने कहा कि वे अच्छे काम का समर्थन करते हैं। नीतीश कुमार के साथ जीएसटी पर राजद भी केंद्र का साथ देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा और आरएसएस के मॉडल को खतरनाक बताते हुए लालू ने केंद्र पर पिछड़े राज्यों को पीछे धकेलने का आरोप लगाया। कहा कि इंदिरा आवास और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कटौती कर दी गई। बिहार में हार के बाद नरेंद्र मोदी सरकार गुस्से में है। इसीलिए हर योजना में 50 फीसद की कटौती कर दी गई है। बिहार के लिए केंद्र का विशेष पैकेज झूठा एलान साबित हुआ है।

    बुलेट ट्रेन बनाम कर्ज

    देश पर कर्ज का बोझ पहले से है, अब बुलेट ट्रेन के नाम पर और कर्ज लादा जा रहा है। रेल की आमदनी नहीं बढ़ी, लेकिन किराया खूब बढ़ाया। मोदी सरकार की गलत नीतियों से देश में 30 हजार उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं।