कश्मीर मसले पर मोदी अौर शरीफ कर सकते हैं गुपचुप बातचीत !
भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर पाकिस्तान के एक अखबार ने बड़ा खुलासा किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ कश्मीर मुद्दे पर बातचीत को राजी हो गए हैं, लेकिन यह वार्ता गुपचुप तरीके से होगी। इस कवायद को 'सीक्रेट डिप्लोमेसी' नाम दिया गया है।
इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर पाकिस्तान के एक अखबार ने बड़ा खुलासा किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ कश्मीर मुद्दे पर बातचीत को राजी हो गए हैं, लेकिन यह वार्ता गुपचुप तरीके से होगी। इस कवायद को 'सीक्रेट डिप्लोमेसी' नाम दिया गया है।
अखबार ने लिखा है कि इससे पहले मनमोहन सिंह और परवेज मुशर्रफ के समय भी ऐसा ही हुआ था। मालूम हो, भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में वार्ता बहाल हुई है।
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया है और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मिली हैं।अब दोनों देशों के विदेश सचिवों की वार्ता नई दिल्ली में होना है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि विदेश सचिव स्तर की वार्ता में भी कश्मीर पर बात होगी।
पढ़ेंः वादी में फिर लहराए गए पाकिस्तान और आइएस के झंडे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।