Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर मसले पर मोदी अौर शरीफ कर सकते हैं गुपचुप बातचीत !

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2015 04:58 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर पाकिस्तान के एक अखबार ने बड़ा खुलासा किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ कश्मीर मुद्दे पर बातचीत को राजी हो गए हैं, लेकिन यह वार्ता गुपचुप तरीके से होगी। इस कवायद को 'सीक्रेट डिप्लोमेसी' नाम दिया गया है।

    इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर पाकिस्तान के एक अखबार ने बड़ा खुलासा किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ कश्मीर मुद्दे पर बातचीत को राजी हो गए हैं, लेकिन यह वार्ता गुपचुप तरीके से होगी। इस कवायद को 'सीक्रेट डिप्लोमेसी' नाम दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखबार ने लिखा है कि इससे पहले मनमोहन सिंह और परवेज मुशर्रफ के समय भी ऐसा ही हुआ था। मालूम हो, भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में वार्ता बहाल हुई है।

    भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया है और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मिली हैं।अब दोनों देशों के विदेश सचिवों की वार्ता नई दिल्ली में होना है।

    एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि विदेश सचिव स्तर की वार्ता में भी कश्मीर पर बात होगी।

    पढ़ेंः वादी में फिर लहराए गए पाकिस्तान और आइएस के झंडे