Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वादी में फिर लहराए गए पाकिस्तान और आइएस के झंडे

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Dec 2015 01:49 AM (IST)

    शुक्रवार को एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के बावजूद डाउन-टाउन इलाके में अलगाववादी तत्वों ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान व आइएस के झंडे लहराए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें भी हुई।

    श्रीनगर। शुक्रवार को एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के बावजूद डाउन-टाउन इलाके में अलगाववादी तत्वों ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान व आइएस के झंडे लहराए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें भी हुई। अलबत्ता, पुलिस ने जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया। वादी के अधिकांश इलाकों में स्थिति पूरी तरह शांत रही, लेकिन पांपोर और सोपोर में हड़ताल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाउन-टाउन में नौहट्टा स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में नमाज-ए-जुमा के बाद पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी करते हुए युवकों का एक जुलूस बाहर निकला। कुछ युवकों ने आइएस व पाकिस्तान के झंडे भी उठा रखे थे। सर्राफकदल में भी कुछ युवकों ने पाकिस्तान व आइएस के झंडे लहराते हुए जुलूस निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने जब इन्हें रोका तो वे हिंसा पर उतर आए। उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी लाठियों के साथ आंसूगैस का सहारा लिया। इसके बाद जामिया मस्जिद के आस-पास के इलाकों में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें होने लगी, लेकिन करीब एक घंटे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर स्थिति पर काबू पा लिया।

    पढ़े : जयपुर से पकड़ा गया ISIS के लिए काम करने वाला मार्केटिंग मैनेजर, 21 तक पुलिस हिरासत में