वादी में फिर लहराए गए पाकिस्तान और आइएस के झंडे
शुक्रवार को एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के बावजूद डाउन-टाउन इलाके में अलगाववादी तत्वों ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान व आइएस के झंडे लहराए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें भी हुई।
श्रीनगर। शुक्रवार को एक बार फिर कड़ी सुरक्षा के बावजूद डाउन-टाउन इलाके में अलगाववादी तत्वों ने राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान व आइएस के झंडे लहराए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पें भी हुई। अलबत्ता, पुलिस ने जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया। वादी के अधिकांश इलाकों में स्थिति पूरी तरह शांत रही, लेकिन पांपोर और सोपोर में हड़ताल रही।
डाउन-टाउन में नौहट्टा स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में नमाज-ए-जुमा के बाद पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी करते हुए युवकों का एक जुलूस बाहर निकला। कुछ युवकों ने आइएस व पाकिस्तान के झंडे भी उठा रखे थे। सर्राफकदल में भी कुछ युवकों ने पाकिस्तान व आइएस के झंडे लहराते हुए जुलूस निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने जब इन्हें रोका तो वे हिंसा पर उतर आए। उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी लाठियों के साथ आंसूगैस का सहारा लिया। इसके बाद जामिया मस्जिद के आस-पास के इलाकों में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें होने लगी, लेकिन करीब एक घंटे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर स्थिति पर काबू पा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।