जयपुर से पकड़ा गया ISIS के लिए काम करने वाला मार्केटिंग मैनेजर, 21 तक पुलिस हिरासत में
राजस्थान के आतंक निरोधी दस्ते ने गुरूवार को जयपुर से इंडियन ऑयल के मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन को आतंकी संगठन आइएसआइएस के लिए काम करने, सोशल मीडिया पर उसकी विचारधारा को फैलाने और नौजवानों को आइएसआइएस में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली। राजस्थान के आतंक निरोधी दस्ते ने गुरूवार को जयपुर से इंडियन ऑयल के मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन को आतंकी संगठन आइएसआइएस के लिए काम करने, सोशल मीडिया पर उसकी विचारधारा को फैलाने और नौजवानों को आइएसआइएस में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
30 साल का मोहम्मद सिराजुद्दीन मूल रूप से कर्नाटक के गुलबर्गा के एम बी नगर का रहने वाला है और वो 2004 से जयपुर में रह रहा है।
एटीएस के मुताबिक सिराजुद्दीन इंटरनेट पर कई ग्रुप बनाकर मुस्लिम युवकों को आइएसआइएस में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था। एटीएस के मुताबिक वो पिछले कई दिनों से सिराजुद्दीन की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे और उनके पास सिराजुद्दीन की ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में पुख्ता जानकारी थी।
सोशल साइट्स के जरिए करता था ISIS का प्रचार
एटीएस के ज्वाइंट डीजीपी आलोक त्रिपाठी के मुताबिक सिराजुद्दीन व्हाट्स एप, टेलीग्राम और फेसबुक पर कई ग्रुप बनाकर आइएसआइएस का प्रचार करता था और मुस्लिम युवकों को आइएसआइएस में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था।
पूछताछ के दौरान सिराजुद्दीन ने कबूल किया है कि वो आइएसआइएस के लिए काम किया करता था। पुलिस अब सिराजुद्दीन से पूछताछ कर राजस्थान में मौजूद उसके दूसरे साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने सिराजुद्दीन के जयपुर के जवाहरनगर स्थित घर से उसका लैपटॉप और आइएसआइएस का जर्नल पेपर दाबिक की कई प्रतियां बरामद की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।