नमो क्लास: भाजपा प्रवक्ताओं को बयान की बारीकियां समझाएंगे मोदी
आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम पद के प्रबल दावेदार और भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी पार्टी प्रवक्ताओं को 'बयान' की बारीकियां समझाएंगे। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम पद के प्रबल दावेदार और भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी पार्टी प्रवक्ताओं को 'बयान' की बारीकियां समझाएंगे। 17 अगस्त को दिल्ली में होने वाली पार्टी मीडिया सेल की कार्यशाला में नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
मोदी को मिला ब्रिटेन का निमंत्रण
लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा की मीडिया सेल की कार्यशाला को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें पार्टी की राज्य इकाइयों के मीडिया सेल से जुड़े तमाम प्रवक्ताओं व मीडिया प्रभारियों को बुलाया गया है।
अब लालू की पार्टी के नेता ने की नरेंद्र मोदी की प्रशंसा
प्रवक्ताओं के बयानों में असमानता किसी भी पार्टी के लिए असहज होती है। कार्यशाला में बिहार के करीब दर्जनभर लोग शामिल होंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।