अब लालू की पार्टी के नेता ने की 'नमो' की प्रशंसा
पटना [जागरण ब्यूरो]। बिहार में विरोधी पार्टियों के नेताओं की तारीफ करने की जमात में मंगलवार को एक और नाम शामिल हो गया है। प्रदेश में पहली बार किसी गैर ...और पढ़ें

पटना [जागरण ब्यूरो]। बिहार में विरोधी पार्टियों के नेताओं की तारीफ करने की जमात में मंगलवार को एक और नाम शामिल हो गया है। प्रदेश में पहली बार किसी गैर भाजपाई ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी [नमो] की प्रशंसा की है। राष्ट्रीय जनता दल [राजद] के विधान पार्षद ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ज्यादा लोकप्रिय व बेहतर हैं।
मोदी की लोकप्रियता की तारीफ करते हुए राजद विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपनी लोकप्रियता के कारण ही प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं, तो किसी को क्या परेशानी है? उनका तरीका व भाव-भंगिमा उन्हें लाखों लोगों, विशेषकर युवाओं का आइकॉन बनाती है। लोकप्रियता के कारण ही नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बने, जबकि मोदी लगातार तीसरी बार गुजरात की जनता द्वारा चुने गए। उन्होंने मोदी की हैदराबाद जनसभा का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी भीड़ तो नेता की लोकप्रियता पर ही जुटती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।