Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदी को मिला ब्रिटेन यात्रा का निमंत्रण

    By Edited By:
    Updated: Wed, 14 Aug 2013 06:56 AM (IST)

    लंदन। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से ब्रिटिश सरकार के रिश्तों में गर्माहट आने के करीब दस महीने बाद ब्रिटेन के दो प्रमुख राजनीतिक दलों के भारतीय ...और पढ़ें

    Hero Image

    लंदन। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से ब्रिटिश सरकार के रिश्तों में गर्माहट आने के करीब दस महीने बाद ब्रिटेन के दो प्रमुख राजनीतिक दलों के भारतीय समूहों ने मोदी को ब्रिटेन यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि मोदी इन निमंत्रणों के लिए आभारी हैं लेकिन उनके तत्काल ब्रिटेन जाने की कोई योजना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी दल के लेबर फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सांसद बेरी गार्डिनर ने पिछले हफ्ते मोदी को एक पत्र भेजकर हाउस ऑफ कॉमंस (संसद के निचले सदन) को 'द फ्यूचर ऑफ मॉडर्न इंडिया' यानी आधुनिक भारत का भविष्य विषय पर संबोधित करने का निमंत्रण दिया। सांसद बेरी ने कहा कि यह लेबर पार्टी के वरिष्ठ प्रतिनिधियों और नरेंद्र मोदी के कई वर्षो के काम का चरम बिंदु है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ब्रिटेन के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी उनसे मिलने और नरेंद्र मोदी को जो कहना है उसे प्रत्यक्ष रूप से सुनने को बहुत उत्सुक होंगे। वह एक ऐसे राजनेता हैं जिनकी उपेक्षा नहीं की जा सकती। मेरा मानना है कि ब्रिटेन के सर्वाधिक हित में यह है कि हम मोदी से दोनों रूप यानी गुजरात के मुख्यमंत्री और संभावित प्रधानमंत्री के रूप में भी उनके साथ जुड़ें।

    लेबर फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और सांसद स्टीफन पाउंड ने कहा कि मैं भी लेबर पार्टी के अपने बहुत सारे सहयोगियों की तरह मुख्यमंत्री मोदी का ब्रिटेन में स्वागत को लेकर आगे की सोच रहा हूं। मैं उनसे पिछली बार वर्ष 2009 में गुजरात में मिला था। उनका ब्रिटेन आना लंबे समय से बाकी है। राजनीतिक एकता की अनोखी मिसाल पेश करते हुए कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया ने भी भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव कमेटी के अध्यक्ष मोदी के लिए एक दिन बाद नौ अगस्त को अपनी ओर से पहल की। इसके सह अध्यक्ष व सांसद शैलेश वारा ने एक पत्र में व्यक्तिगत नोट लिखा जिसमें उन्होंने मोदी से मिलने की इच्छा जताई। उन्होंने लिखा है कि यह हमलोगों का सौभाग्य होगा कि आपके लिए एक कार्यक्रम की मेजबानी करें। मुझे बहुत उम्मीद है कि इस निमंत्रण को स्वीकार कर आपको जब भी मौका मिलेगा हमारा सम्मान बढ़ाएंगे। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के बाद से ब्रिटिश सरकार ने भी अमेरिका की तरह मोदी से दूरी बना ली थी। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने लेबर और कंजर्वेटिव दोनों संसदीय दलों से निमंत्रण मिलने की बात की पुष्टि की है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर