Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदी के सूट पर करोड़ों लुटाने वाले टी-शर्ट से कतराए

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 19 Feb 2015 08:08 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे बंद गले के सूट की नीलामी के दूसरे दिन उस पर और भी ऊंची बोली लगी। सूरत के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल ने 1.48 करोड़ ...और पढ़ें

    Hero Image

    सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे बंद गले के सूट की नीलामी के दूसरे दिन उस पर और भी ऊंची बोली लगी। सूरत के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल ने 1.48 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। लेकिन मोदी का नामधारी सूट जितनी सुर्खियां और रकम बटोर रहा है नीलामी में मोदी की टी-शर्टों का रंग फीका पड़ता नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलामी के आयोजकों की कमेटी के एक सदस्य के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ब्रेट ली की प्रधानमंत्री मोदी को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेंट की गई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी-शर्ट को नीलामी में कोई पूछने वाला नहीं है। सूट पर लाखों लुटाने को लोग तैयार हैं लेकिन पीले रंग की टी-शर्ट पर बहुत कम बोली लग रही है। इस टी-शर्ट पर अब तक 40-50 लोगों ने 1500 से 2000 रुपये तक की बोली के लिए संपर्क किया है।

    मोदी के सूट पर 1.48 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाले कारोबारी मुकेश पटेल का कहना है कि उनकी टी-शर्ट में कोई रुचि नहीं है। एक अन्य टी-शर्ट जो मोदी को विश्व फुटबाल कप के बाद ब्राजील में भेंट मिली थी वह भी 1500 से 2000 रुपये की बोली तक सिमट गई।

    मोदी के सूट की बोली 1.48 करोड़ :

    गुरुवार को नीलामी के दौरान नीले रंग के सूट पर दोपहर के बाद तीन ऊंची बोलियां लगीं। पहले सूरत के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल ने 1.39 करोड़ रुपये की बोली लगाई और फिर लीला ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी और भावनगर के हीरा व्यापारी कोमलकांत शर्मा ने 1.41 करोड़ रुपये की बोली लगाई। लेकिन शाम होते ही हीरा व्यापारी मुकेश पटेल ने अपनी बोली में और सात लाख का इजाफा करते हुए इसे 1.48 करोड़ रुपये कर दिया। जबकि कोमलकांत शर्मा की ओर से उनके प्रतिनिधि चिराग मेहता ने बताया कि शर्मा शुक्रवार को नीलामी के अंतिम दिन शामिल होंगे और जरूरत पड़ी तो वह बोली और बढ़ाएंगे।

    जद यू ने सूट पर मारा तंज :

    नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित सूट पर तंज कसते हुए जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि इसे बेचने की जरूरत नहीं। इसे संग्रहालय में रखा जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढि़यां इससे कुछ सीख लें। इस बात को हल्के में न लें इससे पर्यटन बढ़ेगा। यादव से जब नीलाम की जा रही अन्य वस्तुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा वो सब बेकार हैं।

    पढ़ें : पीएम के बहुचर्चित लखटकिया सूट की बोली 1.41 करोड़ पहुंची

    पढ़ें : मोदी का लखटकिया सूट हुआ करोड़ी