Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम के बहुचर्चित लखटकिया सूट की बोली 1.41 करोड़ पहुंची

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Thu, 19 Feb 2015 01:46 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद मोनोग्राम वाले बंद गले के सूट की नीलामी में अब तक की सबसे ऊंची बोली सूरत के कमल कांत शर्मा ने लगाई है। प्रधानम ...और पढ़ें

    Hero Image

    सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद मोनोग्राम वाले बंद गले के सूट की नीलामी में अब तक की सबसे ऊंची बोली सूरत के कमल कांत शर्मा ने लगाई है। प्रधानमंत्री का नाम लिखे इस नीले रंग के सूट की अब तक की अधिकतम बोली 1.41 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान पीएम द्वारा पहने इस लखटकिया सूट पर सियासी रोटियां तब से अब तक सेंकी जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सूरत के मुकेश पटेल ने इस सूट के लिए 1.39 करोड़ रुपए और ग्लोबल फ्रेंड्स ग्रुप ने 1.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। ग्लोबल फ्रेंड्स ग्रुप के राजेश माहेश्वरी ने कहा था कि यह हमारे दोस्तों का एक ग्रुप है और सभी दोस्तों ने फैसला किया है कि हम सब मिलकर 50-50 हजार रुपए इक्कठा करेंगे।

    इससे पहले सूरत के कारोबारी राजेश जुनेजा ने लिखित बोली में मोदी के नेवी ब्लू रंग के सूट की कीमत 1.21 करोड़ रुपये लगाई थी। उनका कहना है कि मोदी उनके रोल मॉडल हैं। वह ये सूट अपने पास यादगार के तौर पर रखना चाहते हैं। अगर बोली ऊपर गई तो वह दौड़ में बने रहना चाहेंगे। लेकिन ज्यादा दुश्वारी हुई तो वह पीछे हट जाएंगे।

    इससे पूर्व, एनआरआइ उद्योगपति विराल चोकसी ने इस सूट पर 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। उनसे पहले कपड़ा व्यापारी सुरेश अग्रवाल ने एक करोड़ की बोली लगाई थी। उससे पहले रीयल इस्टेट डीलर राजू अग्रवाल ने 51 लाख रुपये की बोली लगाई थी। पहली बोली सूरत के सीए पंकज ने 11 लाख की लगाई।

    नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखे सूट की असली कीमत मीडिया रिपोर्टो में दस लाख बताई गई थी। बुधवार से शुरू तीन दिवसीय नीलामी 20 फरवरी को शाम पांच बजे बंद होगी। सूट अहमदाबाद की कंपनी जेड ब्लू ने सिला था।

    455 वस्तुओं की नीलामी

    मोदी के चर्चित सूट समेत कुल प्रधानमंत्री को पिछले नौ माह के कार्यकाल में तोहफे में मिले 455 वस्तुओं की नीलामी हो रही है। इसमें मोदी की वह दो टी-शर्ट भी हैं जो उन्हें पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भेंट की थीं। नीलामी में रखी गई वस्तुओं में 237 कपड़े हैं। इन सब वस्तुओं की नीलामी से मिलने वाली रकम को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे नामक गंगा सफाई परियोजना पर खर्च की जाएगी। मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी तोहफे में मिली वस्तुओं को हर साल नीलाम करवा देते थे। उससे मिली रकम राज्य की लड़कियों की शिक्षा पर खर्च होती थी।

    वीरानी ने न्योते में दिया था सूट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका लखटकिया सूट सूरत के व्यापारी रमेशकुमार भिखाभाई विरानी ने वाईब्रेंट गुजरात के दौरान भेंट किया था। बेटे की शादी के न्योते के साथ नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा सूट भेंट किया था। विरानी ने बताया कि मोदी ने तभी शादी में आने में असमर्थता जताई थी और कहा था कि संभवत: वह ये सूट नीलामी में दे देंगे। उन्होंने बताया कि मोदी उनके बेटे की शादी में नहीं आ सके लेकिन उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान यह सूट पहना यही उनके पुत्र के लिए आशीर्वाद है। सूट की कीमत पर वह बोले, उपहार की कोई कीमत नहीं होती।

    पढ़ेंः इन्होंने लगाई मोदी के सूट की बोली 1.21 करोड़ रुपये

    पढ़ेंः जब केजरीवाल, किरण बेदी और मोदी आए आमने-सामने