इन्होंने लगाई पीएम मोदी के सूट की बोली 1.21 करोड़ रुपये
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहने गए विशेष हीरे जड़ित सूट के लिए पहले दिन सर्वाधिक 1.21 करोड़ की ...और पढ़ें

रोहतक [ओपी वशिष्ठ]। अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहने गए विशेष हीरे जड़ित सूट के लिए पहले दिन सर्वाधिक 1.21 करोड़ की बोली लगाने वाले कपड़ा कारोबारी राजेश जुनेजा रोहतक के कलानौर के रहने वाले हैं। राजेश ने दावा किया है कि तीन दिन चलने वाली बोली में वह सूट को हासिल करने का भरसक प्रयास करेंगे।
डीएलएफ कालोनी निवासी उनके चचेरे भाई हरीश जुनेजा ने बताया कि राजेश मूल रूप से कलानौर के रहने वाले हैं। कई वर्ष पहले राजेश रोहतक में कपड़े का कारोबार करते थे। रोहतक में उनकी अरोमा सर्जिकल के नाम से कॉटन की फैक्ट्री थी।
बीस वर्ष पहले राजेश जुनेजा परिवार समेत कारोबार के सिलसिले में सूरत चले गए थे। इसके बाद वह वहीं पर बस गए और कपड़े का बड़े स्तर पर कारोबार करने लगे।
इसके बाद उन्होंने हीरों का व्यापार भी शुरू कर दिया। वर्तमान में राजेश का मुंबई में हीरों का व्यापार है और सूरत में कपड़ों का बड़ा कारोबार है।
प्रधानमंत्री के सूट पर बोली लगाकर चर्चा में आए राजेश ने मीडिया को दिए साक्षात्कार कहा है कि नरेंद्र मोदी उनके रोल मॉडल हैं और मोदी की कर्मठता व कार्यशैली उन्हें बेहद पसंद हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।