मोदी का लखटकिया सूट हुआ करोड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहना उनके नाम की छपाई वाले बहुचर्चित बंद गले का सूट की बोली लगनी शुरू हो गई है। गुजरात के सूरत में चल रही नीलामी में इस ...और पढ़ें

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहना उनके नाम की छपाई वाले बहुचर्चित बंद गले का सूट की बोली लगनी शुरू हो गई है। गुजरात के सूरत में चल रही नीलामी में इस सूट की बोली 1 करोड़ 21 लाख रुपए पहुंच गई है। यह बोली सूरत के रहने वाले राजेश जूनेजा ने लगाई।
सबसे पहले इस सूट के लिए 11 लाख रुपए की बोली लगी। उसके बाद सूरत के व्यवसायी राजू अग्रवाल ने 51 लाख रुपए की बोली लगाई। इसके बाद सूरत के ही सुरेश अग्रवाल ने बोली की कीमत लगभग दोगुनी करते हुए 1 करोड़ रुपए की बोली लगा दी। विरेल चोकसी ने इससे आगे निकलते हुए 1 करोड़ 11 लाख रुपए की बोली लगा दी।
सूरत में तीन दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी और नीलामी में इस सूट के अलावा पिछले नौ माह के कार्यकाल में प्रधानमंत्री को मिले कुल 455 तोहफों की भी नीलामी की जाएगी। इससे मिलने वाली रकम को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' पर खर्च किया जाएगा।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ 25 जनवरी को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई विशेष मुलाकात में पहने सूट की कीमत को लेकर विपक्ष ने मोदी पर खूब निशाना साधा था। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि सूट की कीमत दस लाख रुपए है। इस धारीदार सूट में पूरे कपड़े पर अंग्रेजी में नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ है।
सूरत के नगर महापालिका आयुक्त मिलिंद तोरवाने ने बताया कि सूरत के सिटी लाइट रोड पर स्थित एसएमसी के साइंस कनवेंशन सेंटर में नीलामी कार्यक्रम को आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि नीलामी के लिए पहले से कोई बोली निर्धारित नहीं की गई थी।
नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्हें मिले तोहफों की हर साल नीलामी कराते थे। फिर नीलामी से जुटाई गई रकम को हर साल कन्या कल्याणी योजना के लिए दान कर दिया जाता था। ताकि बच्चों को निर्बाध शिक्षा मिल सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।