Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार की सालगिरह का जश्‍न कल से, मीडिया में छा जाने की तैयारी

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2015 12:52 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर उपलब्धियों और कार्यक्रमाें को लेकर बुधवार को अपने वरिष्‍ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के एक साल पूरे होने पर उपलब्धियों और कार्यक्रमाें को लेकर बुधवार को अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

    मोदी सरकार के एक साल पूरे होने का कल से जश्न शुरू होगा और इसमें मीडिया में छा जाने की योजना है। भाजपा सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने के लिए 10 करोड़ सदस्यों के बीच रिपोर्ट कार्ड बांटी जाएगी। रिपोर्ट कार्ड 26 मई से पहले जारी होगा। इस बुकलेट में 11 मंत्रालयों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री अरुण जेटली 22 मई को, गृहमंत्री राजनाथ सिंह 23 को, स्मृति र्इरानी व निर्मला सीतारमन 27 को, पीयूष गाेयल 28 को, सुषमा स्वराज 31 को, राधामोहन सिंह 2 जून को, नितिन गडकरी 3 जून को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके साथ ही 25 मई को पीएम की मथुरा में रैली करेंगे और पार्टी की 26 मई को प्रेस कांफ्रेंस होगी।

    अगले एक एक महीने तक चलने वाले जश्न में मीडिया के जरिये सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा प्रवक्ताओं के लिए कल एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

    अगले एक महीने तक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इंटरव्यू देंगे। मंत्री सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) पर भी इंटरव्यू देंगे। योजना में वेबसाइट्स को भी पर्याप्त अहमियत दी जाएगी। मंत्री ब्लॉग या लेख लिखेंगे, जिसे कुछ अखबारों को एक्सक्लूसिव तौर पर जारी किया जाएगा। इसी तरह मंत्रालय से जुड़े विषयों की पहचान कर उन पर प्रतिष्ठित लेखकों से फीचर और लेख भी लिखने को कहा जाएगा।

    तैयारी के तहत दूरदर्शन और आकाशवाणी को सरकार की उपलब्धियों पर ऑडियो और वीडियो क्लिप मुहैया कराने को कहा गया है। इन क्िलप्स को विभिन्न वेबसाइट्स पर डाला जाएगा। विभिन्न राज्यों से चलने वाले मीडिया संगठनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इसके लिए 'वार्तालाप' नाम से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए विशेष तौर पर प्रेस कांफ्रेंस भी होगा। मीडिया को विभिन्न मुद्दों पर इंफोग्राफिक्स भी उपलब्ध जारी किया जाएगा। ये अभियान 20 जून तक चलाया जाएगा।

    पढ़ें : भाकपा ने माइनस में की मोदी सरकार की मार्किंग

    पढ़ें : चांडी ने भी किया मोदी का गुणगान