Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांडी ने भी किया मोदी का गुणगान

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2015 02:30 PM (IST)

    राजनीतिक रूप से नरेंद्र मोदी के आलोचक केरल के मुख्यमंत्री ओमेन चांडी ने मध्य पूर्व संकट के दौरान की गई मदद के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की है। चांडी ने कहा कि यमन, इराक और लीबिया में फंसे सैकड़ों केरलवासियों को सुरक्षित निकालने में मोदी सरकार की तत्परता से वे

    तिरुअनंतपुरम। राजनीतिक रूप से नरेंद्र मोदी के आलोचक केरल के मुख्यमंत्री ओमेन चांडी ने मध्य पूर्व संकट के दौरान की गई मदद के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की है। चांडी ने कहा कि यमन, इराक और लीबिया में फंसे सैकड़ों केरलवासियों को सुरक्षित निकालने में मोदी सरकार की तत्परता से वे खुश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के एक साल के शासनकाल के बारे में पूछे जाने पर चांडी ने यमन, इराक और लीबिया संकट के दौरान केरलवासियों को उपलब्ध करवाई गई मदद की भूरि-भूरि प्रशंसा की। चांडी ने कहा कि अन्य विपक्षी दलों के विपरीत, वहां पर केंद्र-राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध शीर्ष पर थे। हम हमेशा अपने मतभेदों पर वार्ता करते रहेंगे।

    एक न्यूज एजेंसी से साक्षात्कार में चांडी ने कहा कि जब वहां फंसी केरल की नर्सों को निकालने मामला आया तो केंद्र ने हमारी हरसंभव मदद की। गौरतलब है पिछले साल जून में शुरू हुई हिंसा के बाद तीन स्थानों से केरल की 1000 नर्सों को जान जोखिम में डालकर स्वदेश लाया गया था।

    चांडी ने इस मुद्दे को लेकर नई दिल्ली का दौरा भी किया था और उस दौरान वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिले थे। पिछले महीने अप्रैल में सभी केरलवासी अपने राज्य लौट आए। इसके लिए केंद्र सरकार ने यमन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अतिरिक्त विमान वहां भेजे थे।

    भारतीय नर्सों का यमन छोड़ने से इन्कार, ठुकराया केरल के मंत्री का आग्रह

    पूरा हुआ ऑपरेशन राहत, जनरल स्वदेश लौटे