Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय नर्सों का यमन छोड़ने से इन्‍कार, ठुकराया केरल के मंत्री का आग्रह

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2015 07:41 AM (IST)

    युद्ध से तबाह यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिए चलाया गया अभियान आपरेशन राहत भारत ने पूरा कर लिया। इस दौरान उसने इस हिंसाग्रस्त देश से कुल 5600 लोगों को सकुशल निकासी की। इसमें 4,640 भारतीयों के अलावा 41 देशों के करीब एक हजार नागरिक

    Hero Image

    तिरुअनंतपुरम । युद्ध से तबाह यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिए चलाया गया अभियान आपरेशन राहत भारत ने पूरा कर लिया। इस दौरान उसने इस हिंसाग्रस्त देश से कुल 5600 लोगों को सकुशल निकासी की। इसमें 4,640 भारतीयों के अलावा 41 देशों के करीब एक हजार नागरिक भी शामिल हैं। लेकिन कई भारतीय नर्सों ने यमन छोड़ने से इन्कार कर दिया। इसमें यमन के एक अस्पताल में कार्यरत करीब 64 नर्से शामिल हैं, जिन्होंने स्वदेश लौटने के केरल के प्रवासी मामलों के मंत्री केसी जोसेफ के आग्रह को गुरुवार को ठुकरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को जोसेफ ने बताया, 'अभियान खत्म होने से पूर्व गुरुवार को मैंने यमन के एक अस्पताल में कार्यरत नर्सों से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि वे भारत लौटने की इच्छुक नहीं हैं।' बकौल मंत्री, 'जब मैंने उन्हें यमन की खतरनाक स्थिति का हवाला देते हुए लौटने के लिए जोर दिया तो उनका साफ कहना था कि मुझे उन पर लौटने के लिए दवाब नहीं देना चाहिए।' जोसेफ ने बताया, 'जिस अस्पताल की नर्सों से मैंने बात की, वहां पर कार्यरत केरल की 64 नर्से यमन से लौटने के लिए तैयार नहीं हैं।' प्रवासी मंत्री के मुताबिक, 'इसी प्रकार यमन के मबार क्षेत्र के एक अस्पताल में भी केरल की 45 नर्से हैं, उनमें से केवल दस ही लौटी हैं। बाकी वहां से आने के लिए तैयार नहीं हुई। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार यमन में केरल की करीब 3,000 नर्से कार्यरत हैं, इसमें से केवल 823 ही स्वदेश लौटी हैं। जोसेफ ने आशंका जताई कि अभी भी केरल के कई लोग यमन में फंसे हो सकते हैं जबकि सना स्थित भारतीय दूतावास बंद कर दिया गया है।

    स्वदेश लौटने वालों में छह दिन की बच्ची भी शामिल

    आपरेशन राहत के तहत यमन से जो भारतीय स्वदेश लौटे हैं, उनमें सबसे कम उम्र की एक बच्ची भी शामिल है। वह मात्र छह दिन की है और बीमारी की वजह से उसे इनक्यूबेटर (अल्पविकसित जन्मे बच्चों को लाने के लिए बना चिकित्सकीय बॉक्स) में लाया गया है। शुक्रवार को पार्वती नाम की यह बच्ची एक डॉक्टर की देखरेख में कोच्चि हवाई अड्डे पर अपने परिजनों के साथ पहुंची। एयरपोर्ट से उसे स्थानीय अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाकर भर्ती कराया गया। बच्ची को उसकी मां शशि और पिता राजी के साथ सना से बचाकर गुरुवार को जिबूती लाया गया था, जहां से एयर इंडिया के विमान से शुक्रवार को वे कोच्चि पहुंचे।

    पढ़ें : मिस्र पहुंचने के बाद युवती ने कहा, 'भारतीय सेना की वजह से जिंदा हूं'

    यमन में काफी चुनौतियां का सामना कर लोगों को निकाला: वीके सिंह