Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म होगा कंप्यूटर व लैपटॉप से 'पंखे' का युग!

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jan 2015 01:38 PM (IST)

    कंप्यूटर और लैपटॉप में लगे उपकरणों खासकर प्रोसेसर को ठंडा रखने के लिए लगने वाले पंखे अतीत की बात होगी। उपभोक्ताओं को शीघ्र ही बिना पंखे वाले कंप्यूटर-लैपटॉप मिलने लगेंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी में सामग्री विज्ञान के छात्र आदित्य चौहान ने सूक्ष्म एयर कंडीशनर बनाया है, जो माइक्रो

    मंडी, [हंसराज सैनी]। कंप्यूटर और लैपटॉप में लगे उपकरणों खासकर प्रोसेसर को ठंडा रखने के लिए लगने वाले पंखे अतीत की बात होगी। उपभोक्ताओं को शीघ्र ही बिना पंखे वाले कंप्यूटर-लैपटॉप मिलने लगेंगे।

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी में सामग्री विज्ञान के छात्र आदित्य चौहान ने सूक्ष्म एयर कंडीशनर बनाया है, जो माइक्रो चिप में फिट होगा। यह चिप कंप्यूटर या लैपटॉप के प्रोसेसर पर लगेगी। इससे प्रोसेसर पूरी तरह ठंडा रहेगा और कंप्यूटर व लैपटॉप तेजी से काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोसेसर का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए उसके ऊपर पंखा लगा होता है। प्रोसेसर के गर्म होने से कंप्यूटर-लैपटॉप हैग करने लगते हैं। पंखे के कारण कंप्यूटर-लैपटॉप में शोर के साथ ही बिजली खपत भी अधिक होती है। सूक्ष्म एयर कंडीशन से बिजली की खपत कम होगी। वहीं कंप्यूटर व लैपटॉप का वजन व आकार भी कम होगा।

    आदित्य चौहान ने अपने इस अनुसंधान की प्रस्तुति मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में दी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खूब सराहा। इसी अनुसंधान के बलबूते आदित्य चौहान महज 24 साल की उम्र में युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार झटकने में कामयाब रहे। आदित्य के मुताबिक, सूक्ष्म एयर कंडीशनर तैयार करने में करीब ढाई वर्ष का समय लगा है। प्रोफेसर राहुल वैश के मार्गदर्शन में इस प्रोजेक्ट को आखिरकार अपनी मंजिल मिल गई। निकट भविष्य में कंप्यूटर व लैपटॉप से पंखे के युग का अंत हो जाएगा।

    कौन है आदित्य चौहान

    उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी आदित्य चौहान मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद अब आइआइटी मंडी से सामग्री विज्ञान इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर कर रहे हैं। पीएचडी के लिए उनका चयन स्विट्जरलैंड के एक विश्वविद्यालय में हुआ है।

    बच्चों को तेज दिमाग वाला बनाता है संगीत

    नासा के उपग्रह एक्वा ने खोजा क्रिसमस द्वीप