Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में तेज हुई 'जंग', LG ने रद किए अधिकारियों के तबादले

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2015 08:15 PM (IST)

    उपराज्यपाल नजीब जंग के पत्र में लिखा है कि तबादलों और तैनाती के सभी फैसले रद किए जाए। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि सभी फाइलें मेरे पास भेजी जाएं, मंत्री के पास नहीं। इस खत के बाद बवाल और बढ़ने की आशंका है।

    नई दिल्ली। दिल्ली में अधिकारों को लेकर चल रही जंग लगातार गंभीर होती जा रही है। ताजा घटनाक्रम में उपराज्यपाल ने पिछले चार दिन के दौरान किए गए सभी अधिकारियों के तबादलों को रद कर दिया है। यह सभी तबादले दिल्ली सरकार द्वारा किए गए थे। इस बीच उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है। इसमें जंग ने उपराज्यपाल के संवैधानिक अधिकारों के बारे में चर्चा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल के कार्यालय से जारी एक नोट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को जारी किए गए लेटर में ये साफ कर दिया गया है कि उप मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया गया आदेश संवैधानिक नहीं है। किसी भी सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी का ट्रांसफर या पोस्टिंग की स्वीकृति करना उपराज्यपाल के साथ केवल मुख्यमंत्री ही सक्षम हैं।

    उधर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजजू ने इस मामले पर बोलते हुए कहा है कि इस मामले में गृह मंत्रालय का दखल देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। क्योंकि ये मामला दिल्ली सरकार, दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच है।

    उपराज्यपाल नजीब जंग के पत्र में लिखा है कि तबादलों और तैनाती के सभी फैसले रद किए जाए। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि सभी फाइलें मेरे पास भेजी जाएं, मंत्री के पास नहीं। इस खत के बाद बवाल और बढ़ने की आशंका है। हालांकि सरकार की ओर से इस तरह के किसी आदेश या पत्र के मिलने से इनकार किया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि यह मामला पिछले कई दिनों से गरमाया हुआ है। नजीब जंग और केजरीवाल, राष्ट्रपति से भ्ाी मुलाकात कर चुके हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम मोदी को उलाहना भरा खत लिखा था।

    सिसोदिया ने जारी किया LG से तबादलों का अधिकार छीनने का फरमान

    'मुख्य सचिव मामले में जंग ने अपने अधिकार क्षेत्र को लांघा'