Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसोदाबेन ने अपनी ही सुरक्षा पर आरटीआइ अर्जी लगाई

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Tue, 25 Nov 2014 08:29 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने उन्हें दिए जा रहे सुरक्षा कवर पर पुलिस से जानकारी मांगी है। जसोदाबेन ने इस बारे में आरटीआइ अर्जी के जरिए यह भी पूछा है कि क्या वह इसकी हकदार हैं? मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक जेआर मोथालिया ने सोमवार को बताया कि जसोदाबेन

    मेहसाणा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने उन्हें दिए जा रहे सुरक्षा कवर पर पुलिस से जानकारी मांगी है। जसोदाबेन ने इस बारे में आरटीआइ अर्जी के जरिए यह भी पूछा है कि क्या वह इसकी हकदार हैं?

    मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक जेआर मोथालिया ने सोमवार को बताया कि जसोदाबेन ने पूछा है कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रधानमंत्री की पत्नी होने के नाते उनके क्या अधिकार हैं। मोथालिया के मुताबिक ''जसोदाबेन आज उनके दफ्तर आई थीं। उन्होंने आरटीआइ अर्जी के जरिये सुरक्षा कवर के बारे में सूचना मांगी है। उचित समय पर उन्हें लिखित जवाब दे दिया जाएगा।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि जसोदाबेन अपने भाई अशोक मोदी के साथ मेहसाणा जिले के ऊंझा कस्बे में रहती हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद मेहसाणा पुलिस उनकी सुरक्षा में लगाई गई है।

    मेहसाणा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के इंस्पेक्टर जेएस चावला ने बताया, ''जसोदाबेन की सुरक्षा में दस पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में तैनात हैं। हर शिफ्ट में पांच-पांच पुलिसवाले मौजूद रहते हैं।''

    अपनी अर्जी में जसोदाबेन ने पुलिस विभाग से प्रोटोकाल के तहत मिले सुरक्षा कवर से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं। उन्होंने इस बारे में सरकारी आदेश की प्रमाणित प्रति देने का आग्रह भी किया है। अर्जी में उन्होंने पूछा है कि प्रधानमंत्री की पत्नी की सुरक्षा को लेकर क्या कानूनी प्रावधान हैं। जसोदाबेन ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि सुरक्षाकर्मी तो सरकारी गाडिय़ों से चल रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद उन्हें सार्वजनिक वाहनों से चलना पड़ रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिनकी उनके ही सुरक्षा गार्डों ने हत्या कर दी थी का हवाला भी अर्जी में दिया है।

    पढ़े: चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा में रहेंगी जशोदाबेन

    जशोदाबेन ने की मोदी की लंबी उम्र की प्रार्थना

    comedy show banner
    comedy show banner