चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा में रहेंगी जशोदाबेन
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को चौबीसों घंटे पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। वह मेहसाणा जिले के ऊंझा के पास ब्राह्माणवाडा गांव में रहती हैं। मेहसाणा पुलिस ने गुरुवार से ही अपने जिला मुख्यालय से पांच पुलिसकर्मियों को जशोदाबेन के घर के बाहर तैनात कर रखा है। मेहसाणा पुलिस मुख्यालय में
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को चौबीसों घंटे पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। वह मेहसाणा जिले के ऊंझा के पास ब्राह्माणवाडा गांव में रहती हैं। मेहसाणा पुलिस ने गुरुवार से ही अपने जिला मुख्यालय से पांच पुलिसकर्मियों को जशोदाबेन के घर के बाहर तैनात कर रखा है।
मेहसाणा पुलिस मुख्यालय में तैनात एक डीएसपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर हमने एक सशस्त्र और चार बिना हथियार वाले पुलिसकर्मियों को जशोदाबेन की सुरक्षा में तैनात किया है। वे चौबीसों घंटे उनके घर के पास रहेंगे और वह जहां जाएंगी वहां वे भी जाएंगे।
जशोदाबेन तब सुर्खियों में आई थीं जब नरेंद्र मोदी ने चुनाव के पहले चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में पत्नी के रूप में उनके नाम का उल्लेख किया। यह भी पता चला कि जशोदाबेन और मोदी शायद ही कभी साथ रहे क्योंकि शादी के तत्काल बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने के लिए मोदी ने घर छोड़ दिया था।
तब से जशोदाबेन अपने भाई के साथ ब्राह्माणवाडा गांव में रह रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती हैं। उन्हें अभी पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई है। गांधीनगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्र या राज्य सरकार से चूंकि इस बारे में कोई आदेश नहीं आया है इसलिए हमलोगों ने उन्हें अभी कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।