Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जशोदाबेन ने की मोदी की लंबी उम्र की प्रार्थना

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Aug 2014 07:38 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने बनासकांठा जिले के वडगाम तालुका स्थित वीरभद्र महाराज के मंदिर में पूजा की। उन्होंने अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। यह मंदिर मगरवाड़ा गांव में है। सावन के महीने में हजारों गुजराती श्रद्धालु इस मंदिर में आकर मन्नतें मांगते हैं।

    पालनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने बनासकांठा जिले के वडगाम तालुका स्थित वीरभद्र महाराज के मंदिर में पूजा की। उन्होंने अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। यह मंदिर मगरवाड़ा गांव में है। सावन के महीने में हजारों गुजराती श्रद्धालु इस मंदिर में आकर मन्नतें मांगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जशोदाबेन ने कहा कि इस मंदिर के साथ उनका बहुत पुराना भावनात्मक नाता है। उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में जब मेरी पोस्टिंग (अध्यापक के तौर पर) यहां हुई थी, तब मैं रोज इस मंदिर में आती थी। उसके बाद ऊंझा में स्थानांतरण के बाद मैं यहां नहीं आ सकी। आज मैं यहां विशेष रूप से अपने पति के लिए प्रार्थना करने आई हूं। भगवान उनको लंबी आयु, सफलता व भारत की जनता की सेवा करने का साम‌र्थ्य दें।

    शुक्रवार को उन्होंने कहा कि वह गुजराती कैलेंडर के अनुसार, हर महीने की पांच तारीख को इस मंदिर में दर्शन करने आएंगी। उन्होंने कहा कि अब मैंने मन बना लिया है और लगातार 51 पंचम तिथियों पर यहां दर्शन करने आऊंगी।' इस मौके पर उनके भाई अशोक मोदी भी उनके साथ थे।

    पढ़ें: समय आएगा तो फिर साथ होंगे: जशोदाबेन

    पढ़ें: चौबीसों घंटे पुलिस की सुरक्षा में रहेंगी जशोदाबेन