Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Feb 2015 08:36 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया। इस बारे में एसएसपी यातायात [हाईवे ] संजय कोतवाल ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। एेहतियात के तौर पर

    बनिहाल। जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया। इस बारे में एसएसपी यातायात [हाईवे ] संजय कोतवाल ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। एेहतियात के तौर पर राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाल ने कहा कि हाइवे पर फंसी गाड़ियों को निकाला जा रहा है। मार्ग पर रुकी गाड़ियों को आगे जाने की इजाजत है लेकिन नई गाड़ियों के लिए यातायात बंद है। उन्होंने कहा कि बारिश और बर्फबारी बंद होने के बाद ही मार्ग खोलने का निर्णय लिया जा सकेगा।

    जमीनी और हवाई संपर्क कटा

    पहाड़ों को बर्फबारी से निजात नहीं मिल पा रही है। जम्मू-कश्मीर में बीते तीन दिनों से बिगड़े मौसम के मिजाज तल्ख होते जा रहे हैं। गुरुवार को उच्च पर्वतीय इलाकों के साथ निचले क्षेत्रों में भी हिमपात होने से वादी का देश के शेष हिस्से से जमीनी और हवाई संपर्क कट गया।

    श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से 1200 छोटे-बड़े वाहन फंस गए हैं। मौसम विभाग ने हिमस्खलन की आशंका जताई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी पहाड़ बर्फ से लद गए हैं। पारा नीचे जाने से लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

    उत्तराखंड में मेघों ने चारधाम समेत कई चोटियों को बर्फ से लकदक कर दिया। पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह ओलावृष्टि भी हुई, जिससे गेहूं समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा। वहीं, कुमाऊं में थल-मुनस्यारी मार्ग कालामुनि व बिटलीधार के बीच जोरदार बर्फबारी के चलते करीब 12 घंटे तक बाधित रहा।

    कुमाऊं मंडल की बात करें तो पंचाचूली, राजरंभा, सिदमखान, हंसालिंग, छिपलाकेदार सहित दारमा और ब्यास की चोटियों में जोरदार हिमपात की खबर है। हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान हुई बर्फबारी व ओलावृष्टि के कारण सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आई है। बीते सप्ताह केलंग का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस था लेकिन अब यहां का तापमान माइनस 2.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

    पढ़ेंः कश्मीर में बर्फबारी से खिले सैलानियों के चेहरे

    पढ़ेंः भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद, कई वाहन फंसे