Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पति की डांट के डर से ईरानी महिला ने रचा लूट का ड्रामा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 14 Aug 2013 10:40 AM (IST)

    मॉल में शापिंग के लिए गई एक ईरानी महिला सनम पर्स भूल गई। इस पर पति की डांट के डर से उसने लूट की झूठी कहानी रची। उसने खुद को पहले चोट पहुंचाई और फिर वह ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। मॉल में शापिंग के लिए गई एक ईरानी महिला सनम पर्स भूल गई। इस पर पति की डांट के डर से उसने लूट की झूठी कहानी रची। उसने खुद को पहले चोट पहुंचाई और फिर वह अस्पताल में जाकर भर्ती हो गई। जांच के दौरान अमर कॉलोनी पुलिस ने पुलिस ने लूट की फर्जी कहानी का खुलासा किया। फिलहाल, अमर कालोनी की पुलिस ने महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जलन की आग में दुश्मन हुई सहेली

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोमवार को ईरानी मूल की महिला सनम ने पति को बताया कि वह लाजपतनगर शापिंग करने गई थी, जहां से उसने जामियानगर जाने के लिए ऑटो पकड़ा। रास्ते में ऑटो चालक व उसके साथी ने उससे लूटपाट की। विरोध करने पर उसके सिर पर रॉड भी मारी। उसने खुद फोर्टिस अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। पत्नी के साथ लूट की जानकारी होने पर पति ने तत्काल अमर कालोनी थाने फोन कर दिया।

    पढ़ें: तीन महीने से बेटे के शव के लिए तड़प रही मां

    पुलिस ने उसके लाजपतनगर मार्केट जाने के झूठ को पकड़ लिया। दरअसल, सोमवार को लाजपतनगर मार्केट बंद होता है। पुलिस उस जगह भी पहुंची, जहां से उसने ऑटो लिया था। वहां भी पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जिससे लूट की पुष्टि होती हो। पुलिस ने मोबाइल सीडीआर निकाली तो लोकेशन वसंत कुंज इलाके की मिली। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि वह वसंत कुंज के डीएलएफ मॉल गई थी। वहां वह पर्स भूल गई थी। उसमें छह लाख के जेवरात थे। उसे लगा कि पति की डांट सुननी पड़ेगी। इसलिए उसने ऐसी कहानी बनाई।

    पुलिस डीएलएफ मॉल पहुंची तो वहां प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि एक महिला का पर्स छूटा है। पर्स उसका ही निकला। उसमें उसके पूरे जेवरात भी थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर