Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत पर आइएस के हमले का खतरा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 04:20 AM (IST)

    अमेरिका ने भारत में खूंखार आतंकी संगठन आइएस के हमले होने की चेतावनी दी है। उसने भारत में मौजूद अपने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा कि वह अपनी सुरक्षा ...और पढ़ें

    नई दिल्ली, प्रेट्र : अमेरिका ने भारत में खूंखार आतंकी संगठन आइएस के हमले होने की चेतावनी दी है। उसने भारत में मौजूद अपने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा कि वह अपनी सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय सतर्कता बरतें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी दूतावास की ओर से मंगलवार को जारी एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को आगाह किया गया है। दूतावास का कहना कि भारत में पश्चिमी देशों के नागरिकों के बीच लोकप्रिय स्थलों में आतंकी हमला होने का खतरा है। उन्होंने धार्मिक स्थलों, बाजारों और उत्सव आयोजन के स्थलों पर जाने से रोका है।

    हाल के मीडिया रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं कि आतंकी संगठन आइएस भारत को निशाना बनाना चाहता है।

    अमेरिकी दूतावास की एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी अमेरिकी नागरिकों को आगाह किया जाता है कि वह उच्च स्तरीय सतर्कता बरतें। साथ ही वह अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 9 सितंबर, 2016 के अमेरिकी विदेश मंत्रालय की विश्वव्यापी चेतावनी का पालन कर रहे हैं।

    पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में खंडवा लाए गए 5 सिमी आतंकियों के शव

    पढ़ें- जेल ब्रेक की जांच एनआइए, मुठभेड़ की एसआइटी से