Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का पाक को करारा जवाब, दो के बदले दस पाक सैनिक मार गिराए

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 05:04 PM (IST)

    भारत ने सोमवार सुबह पुंछ के कृष्णा घाटी में अपने दो जवानों के सिर काटे जाने का पाकिस्तान से बदला रात होते-होते ले लिया।

    भारत का पाक को करारा जवाब, दो के बदले दस पाक सैनिक मार गिराए

    जेएनएन, नई दिल्ली। भारत ने सोमवार सुबह पुंछ के कृष्णा घाटी में अपने दो जवानों के सिर काटे जाने का पाकिस्तान से बदला रात होते-होते ले भी लिया। हमारी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर की कृपाण पोस्ट के उस पार पाकिस्तानी सेना की पिंपल पोस्ट को पूरी तरह से तबाह कर डाला। खबर लिखे जाने तक इस कार्रवाई में 647 ुजाहिद यूनिट के दस जवानों के मारे की सूचना है। सुबह पाक सेना ने इसी पिंपल पोस्ट से गोलाबारी की थी और इसी दौरान पाक की बार्डर एक्शन टीम (बैट) ने भारतीय क्षेत्र में घुसकर शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी। पाकिस्तानी सेना के हैवानियत भरे कदम पर सरकार में शीर्ष स्तर पर मंत्रणा हुई थी। तभी सेना को राजनीतिक रूप से यह संदेश दे दिया गया था कि वह बदला लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में सारी जानकारी ली। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए पहले ही कह दिया था, 'भारत सरकार इसकी घोर निंदा करती है। देश को हमारी सेना पर पूरा भरोसा है। इसकी जो प्रतिक्रिया उनको करनी पड़ेगी वे करेंगे। हमारे दो सैनिकों का जो बलिदान है, वह व्यर्थ नहीं जाएगा।' इसी तरह उन्होंने यह भी साफ तौर पर कहा कि सैनिकों के शव के साथ अमानवीय हरकत में पाकिस्तानी सेना का ही हाथ है। ऐसी हरकतें तो युद्ध में भी नहीं हुआ करती और निश्चित तौर पर शांति में तो कभी नहीं होती।

    सदमे में शहीद का गांव लेकिन शहादत पर गर्व, देखें तस्‍वीरें

     

    फिर वही घिनौनी हरकत

     बिना उकसावे पाक के बैट दस्ते ने सीमा में घुसकर की बर्बरता

    पाकिस्तान की एफडीएल पोस्ट पिंपल से 647 मुजाहिद बटालियन ने एलओसी से सटी बीएसएफ की अग्रिम पोस्ट पर गोलीबारी कर सुबह संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान बीएसएफ पोस्टों पर राकेट भी दागे। उस समय भारतीय सेना व सीमा सुरक्षा बल के जवान खुफिया जानकारी के आधार पर वहां बारूदी सुरंग खोज रहे थे। तभी अचानक हुए हमले में बीएसएफ की 200 बटालियन के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर निवासी गांव टिकमपुर, तहसील भाटपार रानी, जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) व सेना की 22 सिख यूनिट के नायब सूबेदार परमजीत ङ्क्षसह निवासी तरनतारन, पंजाब शहीद हो गए। बीएसएफ का कांस्टेबल राजेंद्र कुमार घायल हो गया। इसी दौरान पाक सेना के कमांडो और आतंकियों वाली बार्डर एक्शन टीम (बैट) भारतीय सीमा में लगभग एक किलोमीटर तक दाखिल हो गई। टीम दोनों भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने के बाद उनके अंग भी काटकर अपने साथ ले गई है। बैट टीम ने सबसे अधिक बर्बरता नायब सूबेदार परमजीत ङ्क्षसह के पाॢथव शरीर के साथ की।

    कश्मीर व सीमा पार आतंक पर तुर्की से दो टूक

     8 जनवरी 2013 को काटा था हेमराज का सिर

    पाक के बैट दस्ते ने ही 8 जनवरी 2013 को हमारे जवान हेमराज सिंह व सुधाकर सिंह की हत्या की थी। हेमराज का सिर काट ले गए थे और सुधाकर के शव के अंग भंग किए गए थे।

    बड़ा खुलासा: हमले को अंजाम देने पाक सेना 250 मीटर तक अंदर आई थी

     पाक का घटना से इन्कार

    पाकिस्तानी सेना ने अपनी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की हैवानियत पर पर्दा डालने की कोशिश के तहत कहा कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई। उसके प्रवक्ता ने कहा, 'जैसा कि भारत की ओर से आरोप लगाया गया है, पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का कोई उल्लंघन नहीं किया है। न ही बैट ने कोई कार्रवाई की है। सैनिकों के शव को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी झूठा है। पाकिस्तानी सेना बेहद पेशेवर है और किसी सैनिक के शव का अपमान नहीं करेगी।' ऐसी ही बात पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने भी की है।

    पाक सेना की बर्बरता पर बोले पीएम, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी...

     सीमा क्षेत्र से पाक सेनाध्यक्ष बाजवा के लौटते ही वारदात

     पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को सीमा क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने कश्मीरियों के 'आत्मनिर्णय' के अधिकार के लिए किए जा रहे संघर्ष से समर्थन जताया था। उनके दौरे के दूसरे ही दिन पाक सेना ने यह उकसावे की कार्रवाई कर दी।

    कुलगाम आतंकी हमले में 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 की मौत

     कैश वैन पर आतंकी हमला, सात की मौत

    जागरण संवाददाता श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में सोमवार शाम आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर बैंक की कैश वैन पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में दो बैंक सिक्योरिटी गार्डो सहित सात पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। आतंकी घटनास्थल से पांच एसएलआर राइफलें भी ले गए। वैन शाम करीब चार बजे दमहाल हांजीपोरा में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में कैश डाल कर कुलगाम की तरफ जा रही थी। इस बीच, हिजबुल मुजाहिदीन ने घटना की जिम्मेदारी ली है।

    बर्बरता की बात को पाकिस्तान ने नकारा, कहा- नहीं किया सीजफायर का उल्लंघन