कुलगाम आतंकी हमले में 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 की मौत
कुलगाम में आतंकियों ने कैश वैन पर हमला किया है। हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। जबकि कैश वैन के दो गार्ड की मौत हो गई।
श्रीनगर, एएनआई। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकियों ने कैश वैन पर हमला किया है। हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। साथ ही जेएंडके बैंक के दो कर्मचारियों की भी मौत हो गई। आतंकी वैन में मौजूद कैश के साथ-साथ पांच एसएलआर राइफल भी लूट ले गए। आतंकी हमले के बाद तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
नेशनल कॉफ्रेंस के नेता व पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस घटना के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि 'बीते 24 घंटे जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ही भयावह रहे'।
यह भी पढ़ें: आतंकियों ने अब हजरतबल के एसपी दाऊद अयूब के घर किया हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।