Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना की बर्बरता पर बोले पीएम, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी...

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 09:40 PM (IST)

    जेटली ने आगे कहा कि देश को अपने जवानों पर पूरा भरोसा है और इस घटना का उपयुक्त जवाब दिया जाएगा। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

    पाक सेना की बर्बरता पर बोले पीएम, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी...

    नई दिल्ली, एएनआई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के दो जवानों के शवों के साथ हुई बर्बरता की सरकार ने कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि 'कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों से रहा है दुश्मन दौर-ए-जमाना'। सोमवार को पाकिस्तान द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बाच तनाव चरम पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने साफ कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश ने पुंछ के कृष्णा घाटी में हमारे दो जवानों शवों के साथ बर्बरता की है जो निंदनीय और अमानवीय घटना है। ऐसी घटनाएं युद्ध के दौरान भी नहीं होती हैं। भारत सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है। 

    सदमे में शहीद का गांव लेकिन शहादत पर गर्व, देखें तस्‍वीरें

    जेटली ने आगे कहा कि देश को अपने जवानों पर पूरा भरोसा है और इस घटना का उपयुक्त जवाब दिया जाएगा। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

    उधर पाक सेना की मीडिया इकाई आईएसपीआर ने भारतीय सैनिकों के शव के साथ बर्बरता के आरोपों को झूठा बताया है। जवानों के शव के साथ बर्बरता पर पाक सेना ने कहा कि हमने न तो संघर्ष विराम उल्लंघन किया और न ही कृष्णा घाटी में बैट का इस्तेमाल किया। पाक सेना एक सैनिक का अनादर कभी नहीं कर सकती। 

    कांग्रेस ने साधा निशाना

    वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में भाजपा की एक महिला सांसद ऐसी घटनाओं के बाद पीएम को चूड़िया भेजना चाहती थी। अब वो सांसद केंद्र सरकार में मंत्री हैं। क्या अब वो अपने पीएम को चूड़ियां भेजेंगी?

    गौरतलब है कि पाक सेना ने पुंछ जिले की मेंढर तहसील के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसमें सेना का एक जवान व सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता करते हुए दोनों जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया।

    नायब सूबेदार परमजीत सिंह

    यह भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकियों ने कैश वैन को बनाया निशाना, 5 पुलिसकर्मी शहीद