पाक सेना की बर्बरता पर बोले पीएम, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी...
जेटली ने आगे कहा कि देश को अपने जवानों पर पूरा भरोसा है और इस घटना का उपयुक्त जवाब दिया जाएगा। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
नई दिल्ली, एएनआई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के दो जवानों के शवों के साथ हुई बर्बरता की सरकार ने कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि 'कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों से रहा है दुश्मन दौर-ए-जमाना'। सोमवार को पाकिस्तान द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बाच तनाव चरम पर है।
इससे पहले रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने साफ कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश ने पुंछ के कृष्णा घाटी में हमारे दो जवानों शवों के साथ बर्बरता की है जो निंदनीय और अमानवीय घटना है। ऐसी घटनाएं युद्ध के दौरान भी नहीं होती हैं। भारत सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है।
सदमे में शहीद का गांव लेकिन शहादत पर गर्व, देखें तस्वीरें
जेटली ने आगे कहा कि देश को अपने जवानों पर पूरा भरोसा है और इस घटना का उपयुक्त जवाब दिया जाएगा। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
The Act of killing & mutilating the bodies of two of our soldiers is the most reprehensible & barbaric. The sacrifice will not go in vain.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 1, 2017
We have fullest confidence in our Armed forces who will react appropriately.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 1, 2017
पाक सेना ने बताया आरोपों को झूठा
उधर पाक सेना की मीडिया इकाई आईएसपीआर ने भारतीय सैनिकों के शव के साथ बर्बरता के आरोपों को झूठा बताया है। जवानों के शव के साथ बर्बरता पर पाक सेना ने कहा कि हमने न तो संघर्ष विराम उल्लंघन किया और न ही कृष्णा घाटी में बैट का इस्तेमाल किया। पाक सेना एक सैनिक का अनादर कभी नहीं कर सकती।
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में भाजपा की एक महिला सांसद ऐसी घटनाओं के बाद पीएम को चूड़िया भेजना चाहती थी। अब वो सांसद केंद्र सरकार में मंत्री हैं। क्या अब वो अपने पीएम को चूड़ियां भेजेंगी?
गौरतलब है कि पाक सेना ने पुंछ जिले की मेंढर तहसील के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसमें सेना का एक जवान व सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता करते हुए दोनों जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया।
नायब सूबेदार परमजीत सिंह
यह भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकियों ने कैश वैन को बनाया निशाना, 5 पुलिसकर्मी शहीद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।