Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्बरता की बात को पाकिस्तान ने नकारा, कहा- नहीं किया सीजफायर का उल्लंघन

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 May 2017 09:21 PM (IST)

    पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस हमले शहीद जवानों के शव से पाकिस्तानी सैनिकों ने बर्बरता की।

    बर्बरता की बात को पाकिस्तान ने नकारा, कहा- नहीं किया सीजफायर का उल्लंघन

    पुंछ, जागरण संवाददाता। पाक सेना ने एक फिर बर्बरता और कायरता की सभी हदें पार कर दीं। सोमवार सुबह मेंढर तहसील के कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की तरफ से की गई ताबड़तोड़ गोलाबारी में भारतीय सेना के नायब सूबेदार और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शहीद हो गए। इतना ही नहीं पाक की बार्डर एक्शन टीम के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसकर शहीद जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। इस घटना के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे पाकिस्तान की एफडीएल पोस्ट पपल से पाक सेना की 647 मुजाहिद बटालियन के जवानों ने एलओसी से सटी बीएसएफ की अग्रिम पोस्ट पर गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया। इस दौरान बीएसएफ पोस्टों पर राकेट भी दागे गए। उस समय भारतीय सेना व सीमा सुरक्षा बल के जवान एक पोस्ट से दूसरी के बीच गश्त कर रहे थे। उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला।

    बीएसएफ की 200 बटालियन के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर निवासी गांव टिकमपुर, तहसील भटपुर रानी, जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश)व सेना की 22 सिख यूनिट के नायब सूबेदार परमजीत सिंह निवासी तरनतारण, पंजाब शहीद हो गए। बीएसएफ का कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार घायल हो गया। इसी दौरान पाक की बार्डर एक्शन टीम के कुछ सदस्य जिसमें पाक सेना के कमांडो और आतंकी शामिल थे, भारतीय सीमा क्षेत्र में दाखिल हुए। उन्होंने दोनों शहीद जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। भारतीय जवानों ने भी गोलाबारी का करारा जवाब दिया।

    गोलाबारी थमने के बाद सेना ने दोनों शहीदों के शव कब्जे में लेकर घायल जवान को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सेना के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना ने शहीदों के शवों के साथ बर्बरता की पुष्टि की है।

    एक किलोमीटर अंदर आकर की शवों से बर्बरता

    पाक की बार्डर एक्शन टीम (बैट)ने भारतीय क्षेत्र में एक किलोमीटर अंदर आकर शहीदों के शवों के साथ बर्बरता की। बैट ने शहीद जवानों के चेहरे पूरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिए। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक सेना ने अपने विशेष कमांडो सीमा पर तैनात कर रखे हैं। पिछले काफी समय से बार्डर एक्शन टीम के सदस्य भारतीय क्षेत्र में घुस कर हमला करने का फिराक कर रहे थे, लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहे थे।

    स्नाइपर शाट में जवान घायल

    पाक सेना ने नौशहरा के झंगड़ सेक्टर में भी सोमवार सुबह स्नाइपर शाट से भारतीय जवान को घायल कर दिया। जवान को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल जवान की पहचान 22 राजपूत राइफल के नायक प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: कश्मीर में हालात जल्द बेहतर होंगे : डॉ. जितेन्द्र सिंह