Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणतंत्र दिवस में विघ्न डालने के लिए असम और मणिपुर में धमाके

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 04:54 PM (IST)

    असम व मणिपुर में बम धमाके की खबर है। इस विस्‍फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    गणतंत्र दिवस में विघ्न डालने के लिए असम और मणिपुर में धमाके

    दिसपुर (जेएनएन)। गणतंत्र दिवस के मौके पर सनसनी फैलाने की नीयत से उत्तर-पूर्वी राज्य असम और मणिपुर में आतंकियों ने सिलसिलेवार बम धमाके किए। सतर्क सुरक्षा बल कुछ ही देर में धमाके वाले स्थानों पर पहुंच गए।

    अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। असम में धमाकों का शक उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े पर है। ऊपरी असम के चराईडो, शिबसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में गुरुवार सुबह धमाके हुए। कम तीव्रता वाले इन धमाकों से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। डिब्रूगढ़ में चौकीदिंगी परेड ग्राउंड के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बम फटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाके के समय इस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा था। कड़ी सुरक्षा के चलते उग्रवादी परेड ग्राउंड के नजदीक नहीं पहुंच पाए और उन्होंने पास के नाले में बम फेंका, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। असम में इस तरह के धमाकों का शक बना रहता है। इसके चलते सुरक्षा बलों ने रेलवे ट्रैक और राजमार्गो पर सुरक्षा कड़ी कर रखी थी। आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी हो रही थी।

    मणिपुर की राजधानी इंफाल के अंतर्गत आने वाले पूर्वी और पश्चिमी जिलों में जबर्दस्त धमाके हुए। इनमें से एक धमाका मंत्रीपुखरी में सीआरपीएफ की 69 वीं बटालियन मुख्यालय के नजदीक हुआ। इस धमाके में एक दीवार को नुकसान हुआ है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मणिपुर में हुए धमाकों के लिए पुलिस ने अलगाववादियों को जिम्मेदार माना है।

    पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आइईडी विस्फोट, ट्रैकर डॉग शहीद

    पढ़े: झारखंड में नक्सलियों ने किए तीन आइईडी विस्फोट