गणतंत्र दिवस में विघ्न डालने के लिए असम और मणिपुर में धमाके
असम व मणिपुर में बम धमाके की खबर है। इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिसपुर (जेएनएन)। गणतंत्र दिवस के मौके पर सनसनी फैलाने की नीयत से उत्तर-पूर्वी राज्य असम और मणिपुर में आतंकियों ने सिलसिलेवार बम धमाके किए। सतर्क सुरक्षा बल कुछ ही देर में धमाके वाले स्थानों पर पहुंच गए।
अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। असम में धमाकों का शक उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े पर है। ऊपरी असम के चराईडो, शिबसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में गुरुवार सुबह धमाके हुए। कम तीव्रता वाले इन धमाकों से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। डिब्रूगढ़ में चौकीदिंगी परेड ग्राउंड के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बम फटा।
धमाके के समय इस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा था। कड़ी सुरक्षा के चलते उग्रवादी परेड ग्राउंड के नजदीक नहीं पहुंच पाए और उन्होंने पास के नाले में बम फेंका, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। असम में इस तरह के धमाकों का शक बना रहता है। इसके चलते सुरक्षा बलों ने रेलवे ट्रैक और राजमार्गो पर सुरक्षा कड़ी कर रखी थी। आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी हो रही थी।
मणिपुर की राजधानी इंफाल के अंतर्गत आने वाले पूर्वी और पश्चिमी जिलों में जबर्दस्त धमाके हुए। इनमें से एक धमाका मंत्रीपुखरी में सीआरपीएफ की 69 वीं बटालियन मुख्यालय के नजदीक हुआ। इस धमाके में एक दीवार को नुकसान हुआ है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मणिपुर में हुए धमाकों के लिए पुलिस ने अलगाववादियों को जिम्मेदार माना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।